सागर में छाया कोहरा, बूंदाबांदी हुई:हाईवे पर विजिबिलिटी 50 मीटर, दिन का पारा 21 डिग्री पर आया; 3-4 दिन ऐसा ही मौसम

अरब सागर की खाड़ी में बने सिस्टम के असर से सागर का मौसम बदल गया है। पिछले तीन दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं और जिले के अलग-अलग हिस्सों में बूंदाबांदी हो रही है। मंगलवार को मौसम ने फिर करवट बदली और सुबह से ही बादलों के बीच घना कोहरा छा गया। कोहरे के कारण हाईवे पर विजिबिलिटी महज 50 मीटर रह गई। हवाएं चलने से वातावरण में ठंडक घुल गई है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कोहरे के कारण हाईवे पर विजिबिलिटी घटी
मंगलवार सुबह से बादलों के बीच घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण हाईवे पर दृश्यता (विजिबिलिटी) घटकर केवल 50 मीटर रह गई, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हवाएं चलने से वातावरण में ठंडक घुल गई और लोग गर्म कपड़े पहने हुए नजर आए। तापमान 28 डिग्री दर्ज
इस दौरान सागर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम पारा 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दो सिस्टम सक्रिय, 3-4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर की खाड़ी में एक डिप्रेशन (अवदाब) एक्टिव है। इससे एक ट्रफ भी जुड़ी है, जो मध्यप्रदेश के बीचों-बीच तक आ रही है। दूसरा साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी अरब सागर में बना है, जो मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है। नवंबर के दूसरे हफ्ते से बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग का अनुमान है कि इन्हीं सिस्टम के कारण अगले तीन से चार दिन मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान है। जिले में बादल छाने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। नवंबर माह के दूसरे सप्ताह से ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर सकती है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *