टीकमगढ़ कोतवाली में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर मारपीट और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला ने बुधवार शाम अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। शहर के ख्वाजा नगर निवासी रोशनी खां ने बताया कि उनकी शादी 10 दिसंबर 2024 को टीकमगढ़ निवासी शहनवाज के साथ हुई थी। शादी के महज चार महीने बाद ही पति और ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे। दहेज की मांग को लेकर करते हैं मारपीट रोशनी के अनुसार, दहेज की मांग को लेकर पति के अलावा सास, ससुर और जेठ ने कई बार उनके साथ मारपीट की। इस प्रताड़ना से तंग आकर 1 नवंबर को रोशनी ने नींद की गोलियां खा ली थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। रोशनी ने बताया कि जब वह अस्पताल में भर्ती थीं, तो ससुराल वालों को पुलिस केस की आशंका हुई। उन्होंने रोशनी के माता-पिता को फोन किया, जो उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर ले गए। ग्वालियर में एक सप्ताह तक भर्ती रहने के बावजूद पति या ससुराल वालों में से कोई भी उनसे मिलने नहीं आया। आज जब रोशनी अपनी मां के साथ ससुराल पहुंचीं, तो घर पर ताला लगा मिला। पड़ोसियों से पूछने पर भी किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद शाम करीब 5 बजे रोशनी अपनी मां को लेकर पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने कोतवाली पहुंचीं। पीड़िता की मां ने कहा- हमने दहेज दिया था रोशनी की मां यास्मीन खान ने बताया कि उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार बेटी के विवाह में दहेज दिया था, लेकिन चार महीने बाद ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। यास्मीन के अनुसार, दामाद शहनवाज की मां ने कहा कि वे उनकी बेटी को छोड़कर बेटे की दूसरी शादी कराना चाहते हैं। कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र चाचौंदिया ने बताया कि महिला की शिकायत पर ससुराल वालों का पता लगाया जा रहा है।


