प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा आज दोपहर बाद फतेहाबाद पहुंचेंगे। वह भट्टू क्षेत्र के गांव बनमंदोरी में लाइब्रेरी और कंप्यूटर सेंटर के विस्तारित भवन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान मंत्री गंगवा ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड आईपीएस दलबीर भारती करेंगे। गांव में इस लाइब्रेरी और कंप्यूटर सेंटर का निर्माण भारती एजुकेशन एवं डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से करवाया गया है। इसके विस्तारित भवन के उद्घाटन के साथ ग्रामीणों को बड़ा फायदा होगा। खासकर, गांव के युवा लाभान्वित होंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर पाएंगे युवा सोसाइटी के सचिव अनिल भार्गव और सहसचिव पंकज कुमार ने बताया कि गांव के युवाओं की मांग को देखते हुए लाइब्रेरी और कंप्यूटर सेंटर का निर्माण करवाया गया। यहां युवा बैठकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर पाते हैं। साथ ही कंप्यूटर सीखकर तकनीकी रूप से भी सक्षम होते हैं। मंत्री के दौरे के चलते रास्ते व भवन चमकाने में लगे अधिकारी कैबिनेट मंत्री के दौरे के चलते पीडब्ल्यूडी अधिकारी रास्तों से लेकर भवनों तक को चमकाने में लगे हैं। भट्टू स्थित रेस्ट हाउस को रंग-रोगन करके चमकाया गया है। साथ ही जिस रास्ते से पीडब्ल्यूडी मंत्री का काफिला गुजरेगा, वहां सफाई से लेकर झाडिय़ां तक कटवाई गई हैं।


