मुरादाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के भीतर मिला। मृतका की पहचान नाजरीन के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर के टीचर कालोनी की घटना है।मृतका नाजरीन के मायके वालों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए उसके पति और उसके परिवारवालों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। मृतका नाजरीन के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उसका पति शरीफ उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। परिजनों का कहना है कि यह सुसाइड नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी पति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। मझोला थाना पुलिस के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी। मृतका नाजरीन की मौत के बाद पति और अन्य ससुरालवाले मौके से भाग गए हैं। फिलहाल, परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।


