बिहार डेयरी एंड कैटल एक्स्पो में उमड़ी भीड़:शुक्रवार को होगा समापन, गिरिराज सिंह करेंगे विजेताओं को सम्मानित

बिहार डेयरी एंड कैटल एक्स्पो में उमड़ी भीड़:शुक्रवार को होगा समापन, गिरिराज सिंह करेंगे विजेताओं को सम्मानित

बेगूसराय में पहली बार HURL मैदान में आयोजित बिहार डेयरी एंड कैटल एक्स्पो के दूसरे दिन भी किसानों एवं पशुपालकों के लिए तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। सेशन में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की ओर से कई महत्वपूर्ण विषयों पर इंटरएक्टिव सेशन लिए गए तथा किसानों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। दूसरे दिन का मुख्य आयोजन मिल्किंग प्रतियोगिता के नाम रहा। दो पालियों में प्रतिभागी मवेशियों का दुग्ध दोहन रिकॉर्ड किया गया। शुक्रवार को समापन समारोह में विजेताओं की घोषणा की जाएगी। दुग्ध दोहन प्रतियोगिता के HF में मुजफ्फरपुर एवं मोकामा से 6 मवेशी तथा जर्सी में बेगूसराय एवं मोकामा से 8 मवेशी शामिल हुए। जबकि देसी में पटना एवं बेगूसराय से 3 मवेशी तथा भैंस में गोरखपुर, आजमगढ़ एवं बेगूसराय से 5 मवेशी शामिल हुए। एक्स्पो मेले में 38 कंपनियों के 60 स्टॉल लगाए गए इधर, हरियाणा के पानीपत से आया मुर्रा भैंसा- ‘विधायक’ सहित बेगूसराय और आसपास के इलाकों से प्रदर्शनी के लिए आए मवेशी भीड़ के आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस एक्स्पो में एनिमल फीड, मशीनरी, दवा, साइलेज इत्यादि की 38 कंपनियों के 60 स्टॉल लगाए गए हैं, जिन पर लोगों की भीड़ लगी रही। इनके साथ ही बिहार के डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना, कॉम्फेड, बरौनी डेयरी तथा कृषि विज्ञान केंद्र के स्टॉल भी दिन भर भीड़ से गुलजार रहा। आयोजक बोले- शुक्रवार को समापन होगा, गिरिराज सिंह विजेताओं को सम्मानित करेंग आयोजक ब्रजेश कुमार ने बताया कि 30 जनवरी को समापन समारोह होगा। जिसमें बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दुग्ध दोहन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। समारोह में बिहार के डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. इंद्रजीत सिंह, बेगूसराय MLA कुंदन कुमार, तेघरा MLA रजनीश कुमार एवं MLC सर्वेश सिंह भी उपस्थिति रहेंगे। बेगूसराय में पहली बार HURL मैदान में आयोजित बिहार डेयरी एंड कैटल एक्स्पो के दूसरे दिन भी किसानों एवं पशुपालकों के लिए तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। सेशन में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की ओर से कई महत्वपूर्ण विषयों पर इंटरएक्टिव सेशन लिए गए तथा किसानों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। दूसरे दिन का मुख्य आयोजन मिल्किंग प्रतियोगिता के नाम रहा। दो पालियों में प्रतिभागी मवेशियों का दुग्ध दोहन रिकॉर्ड किया गया। शुक्रवार को समापन समारोह में विजेताओं की घोषणा की जाएगी। दुग्ध दोहन प्रतियोगिता के HF में मुजफ्फरपुर एवं मोकामा से 6 मवेशी तथा जर्सी में बेगूसराय एवं मोकामा से 8 मवेशी शामिल हुए। जबकि देसी में पटना एवं बेगूसराय से 3 मवेशी तथा भैंस में गोरखपुर, आजमगढ़ एवं बेगूसराय से 5 मवेशी शामिल हुए। एक्स्पो मेले में 38 कंपनियों के 60 स्टॉल लगाए गए इधर, हरियाणा के पानीपत से आया मुर्रा भैंसा- ‘विधायक’ सहित बेगूसराय और आसपास के इलाकों से प्रदर्शनी के लिए आए मवेशी भीड़ के आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस एक्स्पो में एनिमल फीड, मशीनरी, दवा, साइलेज इत्यादि की 38 कंपनियों के 60 स्टॉल लगाए गए हैं, जिन पर लोगों की भीड़ लगी रही। इनके साथ ही बिहार के डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना, कॉम्फेड, बरौनी डेयरी तथा कृषि विज्ञान केंद्र के स्टॉल भी दिन भर भीड़ से गुलजार रहा। आयोजक बोले- शुक्रवार को समापन होगा, गिरिराज सिंह विजेताओं को सम्मानित करेंग आयोजक ब्रजेश कुमार ने बताया कि 30 जनवरी को समापन समारोह होगा। जिसमें बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दुग्ध दोहन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। समारोह में बिहार के डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. इंद्रजीत सिंह, बेगूसराय MLA कुंदन कुमार, तेघरा MLA रजनीश कुमार एवं MLC सर्वेश सिंह भी उपस्थिति रहेंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *