बिलासपुर में बार में हंगामा, VIDEO:क्लब में नाचते समय युवकों के दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे, चार युवक गिरफ्तार

बिलासपुर में बार में हंगामा, VIDEO:क्लब में नाचते समय युवकों के दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे, चार युवक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार की देर रात एक बार के क्लब में नाचते समय युवकों के दो गुटों में जमकर बवाल हो गया। इसके बाद दोनों पक्ष के युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसों से हमला करने लगे। युवकों के बीच हुए विवाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो रही है। यह पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। क्लब में दो गुटों में विवाद दरअसल, शहर से लगे रायपुर रोड पर स्थित इल्यूम बार में रविवार देर रात बार के क्लब में युवक पार्टी के बाद डांस कर रहे थे, तभी दो गुटों में विवाद शुरू हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में शांति बनाए रखने और संभावित विवाद या मारपीट की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। यह कार्रवाई धारा 170, 126 और 135(3) बीएनएसएस के तहत की गई। इस कार्रवाई में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। इन पर हुई कार्रवाई
1. कुनाल धीरज पिता राजकुमार, उम्र 20 वर्ष, निवासी सिलपहरी ओवरब्रिज, थाना सिरगिट्टी
2. सदिल अली उर्फ शाहरुख अली पिता शेरसाय अली, उम्र 37 वर्ष, निवासी ईरानी मोहल्ला, थाना सरकण्डा
3. प्रदीप प्रजापति पिता स्व. रामगोपाल, उम्र 37 वर्ष, निवासी जरहाभाठा, थाना सिविल लाईन
4. श्याम लाल यादव पिता जेठू राम यादव, उम्र 38 वर्ष, निवासी यादव नगर, तिफरा, थाना सिरगिट्टी

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *