बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिचिंग पर भड़कीं जाह्नवी:घटना को बर्बर और नरसंहार बताया, बोलीं- ये पाखंड हमें तबाह कर देगा

बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिचिंग पर भड़कीं जाह्नवी:घटना को बर्बर और नरसंहार बताया, बोलीं- ये पाखंड हमें तबाह कर देगा

बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या पर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे नरसंहार बताया है। जाह्नवी ने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी रूप में मौजूद चरमपंथ का कड़ा विरोध किया जाना चाहिए। 25 दिसंबर को जाह्नवी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में दीपू चंद्र दास टाइटल के साथ एक नोट पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- ‘बांग्लादेश में जो हो रहा है वह बर्बरतापूर्ण है। यह नरसंहार है और यह कोई अकेली घटना नहीं है। अगर आपको इस अमानवीय सार्वजनिक लिंचिंग के बारे में नहीं पता है, तो इसके बारे में पढ़ें, वीडियो देखें, सवाल पूछें और अगर इन सब के बावजूद आपको गुस्सा नहीं आता, तो ठीक इसी तरह का पाखंड हमें पता चलने के पहले तबाह कर देगा।’ वो आगे लिखती हैं-‘हम दुनिया के दूसरे छोर पर हो रही चीजों के बारे में रोते रहेंगे, जबकि हमारे अपने भाई-बहनों को जिंदा जला दिया जाएगा।’ किसी भी रूप में मौजूद चरमपंथ की निंदा और आलोचना करना जरूरी है, इससे पहले कि हम अपनी इंसानियत को भूल जाएं। कई और सेलेब्स ने लिंचिंग की घटना पर रिएक्शन दिया जाह्नवी के अलावा और भी कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस लिंचिंग की निंदा की है। एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जया प्रदा ने एक वीडियो के जरिए कहा कि दास की जिस क्रूरता से हत्या की गई, उससे उनका दिल दहल गया है। उन्होंने इस हत्या को हिंदू धर्म पर हमला बताया और इस पर चुप्पी पर सवाल उठाया। हेराफेरी फेम एक्टर एक्टर मनोज जोशी ने कहा- ‘गाजा या फिलिस्तीन में कुछ होने पर हर कोई आगे आता है। लेकिन जब बांग्लादेश में किसी हिंदू की हत्या होती है, तो यह बहुत दुख की बात है कि कोई आगे नहीं आता। समय अपना जवाब देगा।’ सिंगर टोनी कक्कड़ ने नए गाने ‘चार लोग’ में दास की लिंचिंग का सीधा जिक्र किया और लोगों से धार्मिक भेदभाव को त्यागने का आह्वान किया गया है। एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने भी इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में ‘ऑल आईज ऑन बांग्लादेश हिंदू’ नाम का एक पोस्टर शेयर किया। ईशानिंदा के आरोप में भीड़ ने हत्याकर जलाया बता दें कि 18 दिसंबर को ढाका के पास हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ ने हत्या कर दी थी। बाद में उसे पेड़ पर लटकाकर जला दिया था। दीपू मेमनसिंह जिले के भालुका में टेक्सटाइल कंपनी पायनियर निटवेयर्स में काम करते थे। सोर्स बताते हैं कि फैक्ट्री में अफवाह फैली कि दीपू ने ईशनिंदा की है। फैक्ट्री के बाहर भी ये खबर पहुंच गई। रात करीब 9 बजे तक फैक्ट्री के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ अंदर घुसी और दीपू को खींच कर ले गई। लात, घूंसों और डंडों से उसे पीटना शुरू कर दिया। उसके कपड़े फाड़ दिए। इसी दौरान दीपू की मौत हो गई, तो उसके गले में रस्सी का फंदा डालकर डेडबॉडी सड़क किनारे पेड़ से लटका दी। फिर उसमें आग लगा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *