भास्कर न्यूज| मीरगंज पटना से 3 दिसंबर को जिला स्कूल रोड स्थित दिनेश ट्रांसपोर्ट कंपनी के लिए निकला समान लोड ट्रक लावारिस हालत में मीरगंज लाईन होटल से समीप मिला है। ट्रक पर दवा, बिजली का सामान अन्य वस्तुएं लोड थी। ट्रक में रखा करीब 30 लाख मूल्य के सामान भी गायब है। मामले में दिनेश ट्रांसपोर्ट कंपनी में प्रबंधक विष्णु प्रताप सिंह ने मीरगंज थाना में आवेदन देकर गायब सामान की बरामदगी के लिए गुहार लगाई है।पीड़ित विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 3 दिसंबर को ट्रक संख्या बीआर 01- जीएफ 2355 (चालान संख्या 2097) जिसका मालिक पटना के गोल रोड बाकरगंज निवासी मो. सैफ है, पूर्णिया के लिए रवाना हुआ था। ट्रक चालक नीतीश कुमार यादव ने पटना स्थित दिनेश ट्रांसपोर्ट से माल लोड किया था, जिसे पूर्णिया जिला स्कूल रोड स्थित ब्रांच में उतारना था। विष्णु प्रताप सिंह के अनुसार 4 दिसंबर की रात चालक और वाहन मालिक दोनों ने पूर्णिया ब्रांच का पता लिया और जानकारी दी कि हट जोन पार करने के बाद वाहन गोदाम में लगा देंगे। 5 दिसंबर को जब ट्रक गोदाम नहीं पहुंचा, तो उन्होंने वाहन मालिक से संपर्क किया। मालिक ने बताया कि चालक का मोबाइल बंद आ रहा है और गाड़ी का पता करवाते हैं। कुछ देर बाद मालिक ने दोबारा फोन कर बताया कि ट्रक मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज लाइन होटल के समीप लावारिस स्थिति में खड़ा है। शिकायतकर्ता जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रक के केबिन का दरवाजा बंद था और ट्रांसपोर्ट का पूरा माल गायब था। चालक भी मौके से फरार था। विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रक में लगभग 30 लाख का सामान था जो गायब है। इस मामले को लेकर मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित ट्रांसपोर्ट संचालक से आवेदन मिला है। पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज करने के साथ-साथ मामले की जांच की जा रही है। भास्कर न्यूज| मीरगंज पटना से 3 दिसंबर को जिला स्कूल रोड स्थित दिनेश ट्रांसपोर्ट कंपनी के लिए निकला समान लोड ट्रक लावारिस हालत में मीरगंज लाईन होटल से समीप मिला है। ट्रक पर दवा, बिजली का सामान अन्य वस्तुएं लोड थी। ट्रक में रखा करीब 30 लाख मूल्य के सामान भी गायब है। मामले में दिनेश ट्रांसपोर्ट कंपनी में प्रबंधक विष्णु प्रताप सिंह ने मीरगंज थाना में आवेदन देकर गायब सामान की बरामदगी के लिए गुहार लगाई है।पीड़ित विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 3 दिसंबर को ट्रक संख्या बीआर 01- जीएफ 2355 (चालान संख्या 2097) जिसका मालिक पटना के गोल रोड बाकरगंज निवासी मो. सैफ है, पूर्णिया के लिए रवाना हुआ था। ट्रक चालक नीतीश कुमार यादव ने पटना स्थित दिनेश ट्रांसपोर्ट से माल लोड किया था, जिसे पूर्णिया जिला स्कूल रोड स्थित ब्रांच में उतारना था। विष्णु प्रताप सिंह के अनुसार 4 दिसंबर की रात चालक और वाहन मालिक दोनों ने पूर्णिया ब्रांच का पता लिया और जानकारी दी कि हट जोन पार करने के बाद वाहन गोदाम में लगा देंगे। 5 दिसंबर को जब ट्रक गोदाम नहीं पहुंचा, तो उन्होंने वाहन मालिक से संपर्क किया। मालिक ने बताया कि चालक का मोबाइल बंद आ रहा है और गाड़ी का पता करवाते हैं। कुछ देर बाद मालिक ने दोबारा फोन कर बताया कि ट्रक मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज लाइन होटल के समीप लावारिस स्थिति में खड़ा है। शिकायतकर्ता जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रक के केबिन का दरवाजा बंद था और ट्रांसपोर्ट का पूरा माल गायब था। चालक भी मौके से फरार था। विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रक में लगभग 30 लाख का सामान था जो गायब है। इस मामले को लेकर मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित ट्रांसपोर्ट संचालक से आवेदन मिला है। पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज करने के साथ-साथ मामले की जांच की जा रही है।


