बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रही कथित अमानवीय घटनाओं के विरोध में शुक्रवार को नरसिंहपुर में युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सुभाष पार्क चौक पर बांग्लादेश का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाओं का विरोध युवा कांग्रेस के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर गहरा आक्रोश जताया गया। युवा कांग्रेस नेता विवेक पटेल ने कहा कि वहां हिंदुओं के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है, जो पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है। केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग विवेक पटेल ने आरोप लगाया कि हाल ही में बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की क्रूर तरीके से हत्या की गई, जिसे उन्होंने मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा करती है और इसी के विरोध में प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया। हिंदू समुदाय की सुरक्षा की अपील युवा कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अपील की कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मांग की कि भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप कर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए, ताकि वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं की जान-माल की रक्षा हो सके। नारेबाजी के साथ किया प्रदर्शन प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


