दतिया में भांडेर के चिरगांव रोड स्थित पोला पहाड़ हनुमान मंदिर में सोमवार दोपहर एक युवक अचानक मंदिर परिसर में घुसा और श्री हनुमान महाराज की प्रतिमा को तोड़कर खंडित कर दिया। वहां रह रहे महंत पप्पू बाबा ने जब आरोपी को रोकने की कोशिश की, तो युवक ने उनके साथ अभद्रता की और हाथापाई करते हुए उनका मोबाइल भी तोड़ दिया। अचानक हुई घटना से महंत सहम गए और स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचने लगे। प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के बाद युवक भाग गया मंदिर पर मौजूद भक्तों ने बताया कि घटना दोपहर करीब 1 बजे की है। युवक बेहद उग्र अवस्था में दिखाई दे रहा था और किसी की बात नहीं सुन रहा था। प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के बाद वह मौके से भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मंदिर पर जमा हो गए। प्रतिमा को खंडित किए जाने की खबर फैलते ही श्रद्धालुओं में नाराजगी फैल गई। मंदिर के महंत ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी और लिखित आवेदन भी दिया। महंत के अनुसार आरोपी की पहचान हसापुर निवासी राघवेंद्र पाल के रूप में हुई है। महंत ने बताया कि आरोपी मंदिर में घुसते ही प्रतिमा को तोड़ने लगा। रोकने पर उसने उन पर हमला करने की कोशिश की और मोबाइल छीनकर फेंक दिया। जिससे वह टूट गया। शाम करीब 4 बजे महंत और स्थानीय भक्तों का समूह भांडेर थाने पहुंचा और कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा। भीड़ बढ़ने के बाद पुलिस भी सक्रिय हुई और तुरंत मंदिर पहुंचकर स्थिति की जांच की।


