जैसलमेर के खुहड़ी थाना क्षेत्र के कोरवां गांव में रविवार देर रात बिजली विभाग की कथित लापरवाही के चलते एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। गांव के दलपत सिंह (32) पुत्र देवी सिंह, निवासी कोरवां बिजली के पोल पर चढ़ा और अचानक लाइट शुरू हो जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजन सोमवार सुबह जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि बिजली विभाग और लाइनमैन के साथ जो भी इस मौत के जिम्मेदार है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की। खुहड़ी थाना पुलिस मौके पर है और समझाइश के प्रयास लगातार कर रही है। बिजली पोल पर चढ़ा, सप्लाई ऑन होने से मौत परिजनों के अनुसार, मृतक दलपत सिंह बिजली वालों के लिए ही काम करता था। रविवार रात करीब 9 बजे गांव में बिजली की समस्या हो गई। गांव के बिजली संचालन से जुड़ा होने के चलते दलपत सिंह ने सामान्य प्रक्रिया के तहत लाइनमैन से बिजली का शटडाउन लिया। दलपत सिंह रात के अंधेरे में बिजली के पोल पर चढ़कर वायर की जांच करने लगा। लेकिन जैसे ही वह पोल पर ऊपर पहुंचा, अचानक बिजली सप्लाई चालू हो गई, जिससे दलपत सिंह को तेज करंट लगा और उसकी मौत हो गई। मॉर्च्युरी में शव रखकर प्रदर्शन घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और परिजनों ने तुरंत शव को उठाकर जैसलमेर स्थित जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचाया। सोमवार सुबह से ही परिजन और ग्रामीण मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठे हैं, जहां उनकी मांग है कि- संबंधित जिम्मेदार पर हत्या जैसे गंभीर प्रावधानों में मुकदमा दर्ज हो और उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए। साथ ही बिजली विभाग के उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए, जिन्होंने बिना पुष्टि के बिजली सप्लाई चालू करवाई। पुलिस मौके पर, जांच जारी घटना की जानकारी मिलने के बाद खुहड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की पड़ताल शुरू की। खुहड़ी थाना के ASI तुलसाराम ने बताया – हम मामले की जांच कर रहे हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


