भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। स अवसर पर सैकड़ों छात्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस अवनीश काजला ने भी चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अवनीश काजला ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों, मजदूरों और ग्रामीण भारत की सशक्त आवाज थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन अन्नदाताओं के अधिकारों, सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया। काजला ने जोर दिया कि उनके विचार, संघर्ष और नीतियां आज भी देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम में एनएसयूआई विश्वविद्यालय अध्यक्ष अजय चौधरी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शहरयाब मुखिया, छात्र नेता वासु चौधरी, वासु काजला, हमज़ा चौहान, अभिषेक चौधरी, नमन बालियान, ओम डागर, विभोर भारद्वाज, अमन चौधरी, विदित चौधरी, दक्ष चौहान और सुजात चौधरी सहित बड़ी संख्या में छात्र और एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


