गाजियाबाद के लोहिया नगर स्थित गीता संजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में ‘रन फॉर यूनिटी’ (एकता दौड़) का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ का शुभारंभ प्रधानाचार्या अल्का सिंघल ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का जो कार्य किया, वह सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। विद्यार्थियों से उन्होंने देश की एकता, अखंडता और आपसी सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया। कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने दौड़ में भाग लिया। कक्षा 10 की छात्रा अनन्या शर्मा ने कहा कि इस दौड़ ने सिखाया कि एकजुट होकर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, जबकि कक्षा 8 के छात्र आर्यन सिंह ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए देश के लिए समर्पण की प्रेरणा दी। दौड़ के समापन के बाद विद्यालय प्रांगण में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली और देश की अखंडता व सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, भाषण और नारे भी प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्या अल्का सिंघल ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में देशभक्ति और जिम्मेदारी की भावना जागृत करते हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश गूंज उठा।


