भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के लंदन में आयोजित जन्मदिन समारोह का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें भगोड़ा हीरा कारोबारी ललित मोदी खुद को और विजय माल्या को ‘भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े’ कह रहा है। वीडियो नीरव मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसे पोस्ट करते हुए नीरव ने लिखा- चलो, फिर से इंटरनेट हिला देता हूं। खासकर आप मीडिया वालों के लिए। जलन के साथ देखते रहिए। वहीं, माल्या अपनी पार्टनर पिंकी लालवानी के साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इस बीच, बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को विजय माल्या से पूछा है कि वह भारत कब लौटेंगे। कोर्ट ने कहा कि बिना भारत आकर अदालत के अधिकार क्षेत्र में आए, माल्या की याचिका पर सुनवाई नहीं होगी। माल्या ने फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर्स एक्ट और खुद को भगोड़ा घोषित करने के फैसले को चुनौती दी है। विजय माल्या 2016 से ब्रिटेन में है और 2019 में उसे आधिकारिक तौर पर भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था। वहीं, ललित मोदी 2010 से विदेश में रह रहा है और उस पर टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और आईपीएल से जुड़े गंभीर आरोप हैं। अब वीडियो देखें… ED की दलील- विदेश में रहकर कानून को चुनौती नहीं दे सकते चीफ जस्टिस श्री चंद्रशेखर और जस्टिस गौतम अंखाड की बेंच ने माल्या की याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी कि विदेश में रहकर कानून को चुनौती देने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि माल्या के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। माल्या के वकील ने दावा किया कि बैंकों की वित्तीय देनदारी काफी हद तक वसूल हो चुकी है, लेकिन कोर्ट ने कहा कि आपराधिक जिम्मेदारी बिना अदालत के सामने आए खत्म नहीं की जा सकती। अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी। 16 दिसंबर- भगोड़े नीरव मोदी की प्रत्यर्पण रोकने के लिए नई अपील इससे पहले 16 दिसंबर को भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने लंदन की एक कोर्ट में अपने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की नई अपील दाखिल की थी। भारत की ED और CBI की टीमें भी लंदन में मौजूद हैं। वो क्राउन प्रॉसीक्यूशन सर्विस (CPS) की मदद कर रही हैं ताकि नीरव की अपील का विरोध किया जा सके। नीरव को भारत में भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया है और वो पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस में ट्रायल का सामना करने के लिए वांटेड है। नीरव पर 6,498 करोड़ रुपए से ज्यादा के फ्रॉड का आरोप है। ब्रिटेन की एक कोर्ट ने पहले ही भारत सरकार के पक्ष में उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। —————— ये खबर भी पढ़ें…. विजय माल्या ने RCB को बधाई दी:यूजर्स बोले- RCB जीत गई अब तो पैसे वापस कर दो, एक ने लिखा- घर आजा परदेसी विजय माल्या ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उनकी पहली IPL ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी है। उनकी बधाई वाली पोस्ट पर यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट आए हैं। एक ने लिखा, RCB जीत गई अब तो पैसे वापस कर दो। पूरी खबर पढ़ें…
कारोबारी माल्या-ललित मोदी का VIDEO:खुदको भारत के ‘दो सबसे बड़े भगोड़े’ कहा; मुंबई हाईकोर्ट ने पूछा- माल्या भारत कब लौटेंगे


