कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर का दौरा किया। उन्होंने बदमाशों की गोली से मारे गए दवा व्यापारी रोहितास पाल के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। अजय राय ने कहा कि प्रदेश में अपराधी खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार अपराधियों के सामने बेबस नजर आ रही है। राय ने हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि मृतक दवा व्यापारी का परिवार क्षेत्र में लोकप्रिय और सामाजिक था। राय ने सरकार के ‘जीरो टॉलरेंस’ के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक व्यापारी की खुलेआम हत्या हो गई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जब मुख्यमंत्री योगी सोनभद्र में मौजूद थे, तब एक खदान में दर्जनों मजदूरों की जान चली गई थी। उन्होंने चंदौली में एक व्यापारी की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि यह परिवार सरकार को भी बड़ा राजस्व देता था। राय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि रोहितास पाल उर्फ रोमी पाल के पोस्टमॉर्टम के अगले दिन भाजपा के लोग डीजे बजाकर ‘एकता यात्रा’ निकाल रहे थे। उन्होंने इसे पूरे व्यापारी समाज का अपमान बताया। अजय राय ने कहा कि सरकार में बैठे लोग इस घटना को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। राय ने चेतावनी दी कि यदि मामले में ढिलाई बरती गई, तो कांग्रेस कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे और आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेंगे।


