कंगना को महिला बोली- माफी का टाइम 4 साल पहले:MP ने मुझे खराब किया, बस में धक्के खाने पड़े; अदालत ने तोड़ा घमंड

किसान आंदोलन में महिला को 100 रुपए में धरने पर बैठनी वाली कहने पर कंगना रनौट ने बठिंडा कोर्ट में माफी मांग ली है। लेकिन इसके बाद भी कंगना की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। मामले में पीड़ित महिला महेंद्र कौर ने दैनिक भास्कर एप से बातचीत में कहा कि अब कंगना का अहंकार टूटा है। वे तो गाड़ियों से कोर्ट आ जाती है, मगर मुझे बसों में धक्के खाकर दिल्ली और चंडीगढ़ के चक्कर लगाने पड़ते हैं। बता दें कंगना जिस मामले में पेश हुई, वह साल 2021 का है, जब किसान आंदोलन चल रहा था। उस दौरान कंगना ने बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय बुजुर्ग किसान महिंदर कौर को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली महिला बताते हुए ट्वीट किया था। इसके खिलाफ महिंदर कौर ने कोर्ट में केस दर्ज करवाया था। महेंद्र कौर ने कहा- माफी का टाइम चार साल पहिलां सी हुण ता केस लड़ा गी (माफी का टाइम पहले था, मैं अब केस लड़ूंगी)। महिला ने अपनी शिकायत में क्या कहा… 27 अक्टूबर को बठिंडा कोर्ट में पेश हुई कंगना
कंगना 27 अक्टूबर को बठिंडा कोर्ट में पेश हुई थी। कोर्ट से बाहर आने पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले में गलतफहमी हुई। उन्होंने कहा, मैंने माता जी (महेंद्र कौर) के पति को भी संदेश दिया है कि मैं सपने में भी ऐसा कुछ नहीं सोच सकती, जितना बड़ा मुद्दा यह बन गया है। हर माता मेरे लिए, चाहे वह हिमाचल की हो, चाहे पंजाब की हो, मेरे लिए पूजनीय हैं। उन्होंने दावा किया कि यह एक ‘मीम’ था जिसमें कई महिलाएं शामिल थीं और किसी एक व्यक्ति विशेष को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई थी। अगर माता जी को कोई ठेस पहुँची है तो उसको लेकर मुझे दुख है। अब विस्तार से पूरा मामला पढ़िए… कंगना रनोट ने महिला किसान पर की थी टिप्पणी
कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि- किसान आंदोलन में महिलाएं 100 रुपए में शामिल होती हैं। कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर एक पोस्ट पर कमेंट भी किया था। इसमें एक बुजुर्ग महिला की फोटो थी। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हाहाहा, ये वही दादी है, जिसे टाइम मैग्जीन में भारत की पावरफुल महिला होने पर फीचर किया गया था। वो 100 रुपए में उपलब्ध है। पाकिस्तानी पत्रकारों ने भारत के लिए शर्मनाक तरीके से इंटरनेशनल पीआर को हाईजैक कर लिया है। हमें इंटरनेशनल लेवल पर बोलने के लिए अपने ही लोगों की जरूरत है।’​​​​​​ 4 जनवरी 2021 को किया था केस दायर
बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ में रहने वाली महिंदर कौर (81) ने कंगना के ट्वीट के बाद 4 जनवरी 2021 को मानहानि का केस दायर किया था। करीब 13 महीने सुनवाई चली, जिसके बाद बठिंडा की अदालत ने कंगना को समन जारी करते हुए पेश होने का आदेश दिया था। इसके बाद कंगना ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में राहत की याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं। जहां से भी कंगना को राहत नहीं मिली। अब उन्हें बठिंडा कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया। 2024 में महिला कॉन्स्टेबल ने मार दिया था थप्पड़
मंडी सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कंगना को 6 जून 2024 को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था। महिला कर्मचारी ने थप्पड़ मारने का कारण भी बताया था। उसने बताया था कि कंगना ने महिला किसानों को 100-100 रुपए लेकर धरने पर बैठने वाली कहा था। धरने में उसकी मां भी मौजूद थी। महिला कॉन्स्टेबल पर कोई FIR नहीं हुई थी। इस मामले में DSP एयरपोर्ट ने बताया था कि कंगना ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *