एम्स भोपाल में म्यूजिकल शाम विशाल-शेखर की जोड़ी:​​रेटीना 8.0 में सजाएगी सुरों की महफिल, शहरभर के स्टूडेंट्स में उत्साह

एम्स भोपाल के वार्षिक फेस्ट ‘रेटिना 8.0’ का समापन रविवार को बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिशियन जोड़ी विशाल-शेखर की धमाकेदार लाइव परफॉर्मेंस के साथ होने जा रहा है। रात 9 बजे से शुरू होने वाले इस मेगा म्यूजिक नाइट को लेकर एम्स के डॉक्टरों, मेडिकल स्टूडेंट्स और शहर के अन्य मेडिकल कॉलेजों के युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। डिस्को दीवाने, ओम शांति ओम, दस बहाने करके ले गए दिल, एक मैं और एक तू और बलम पिचकारी जैसे सुपरहिट गानों पर झूमने के लिए छात्र-छात्राएं बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, मौजूदा दौर का पॉपुलर सॉन्ग झूमे जो पठान भी प्ले-लिस्ट का खास आकर्षण बना हुआ है। तैयारियां अंतिम चरण में
कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। साउंड, लाइटिंग और सिक्योरिटी की व्यवस्थाएं तेज़ी से पूरी की जा रही हैं। आयोजकों के अनुसार, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है। इसी को देखते हुए व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। हर पीढ़ी के लोगों के लिए प्ले-लिस्ट में गाने
छात्रों का कहना है कि विशाल-शेखर की जोड़ी के गानों ने हर पीढ़ी के युवाओं को झूमने पर मजबूर किया है। दस बहाने करके ले गए दिल, ओम शांति ओम, डिस्को दीवाने, एक मैं और एक तू और बलम पिचकारी जैसे गाने आज भी युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। इसके साथ ही “झूमे जो पठान” जैसे लेटेस्ट हिट सॉन्ग को लेकर भी खास क्रेज देखा जा रहा है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एम्स प्रशासन और फेस्ट की आयोजन समिति ने दर्शकों से समय पर पहुंचने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है। माना जा रहा है कि यह म्यूजिकल नाइट रेटिना 8.0 का सबसे यादगार कार्यक्रम साबित होगी और भोपाल के युवाओं के लिए एक यादगार शाम बनकर सामने आएगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *