भालाफेंक खिलाड़ी अन्नू रानी उनके पति साहिल भारद्वाज ने जिस राइफल से हर्ष फायरिंग की थी पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। ये राइफल लाइसेंसी है। पुलिस अब इसके लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कराएगी। लाइसेंस कैंसिलेशन के लिए पुलिस की तरफ से डीएम को पत्र भेजा जाएगा। बता दें कि 18 नवंबर को मेरठ में अन्नू रानी उनके पति साहिल भारद्वाज ने अपनी शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अन्नू रानी और साहिल भारद्वाज के खिलाफ मेरठ के सरधना थाने में मुकदमा दर्ज किया है। जिसकी अब जांच हो रही है।


