हरदा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत छीपानेर रोड पर शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक होटल में जा घुसी। इस घटना में होटल के अंदर रखा काउंटर और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे हटाने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। दुकानदार छगनलाल नायक ने बताया कि उनका बेटा दुकान पर काम कर रहा था। इसी दौरान छीपानेर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पहले एक ठेले को टक्कर मारी और फिर उनकी दुकान में घुस गई। इस दुर्घटना में दुकान का सामान क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे करीब एक लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। आक्रोशित भीड़ ने कार के शीशे तोड़ दिए। दुकानदार छगनलाल नायक ने आरोप लगाया कि कार चालक शराब के नशे में था। चालक उनकी दुकान से कुछ दूरी पर ही रहता है और उसे अपने घर जाने के लिए कार मोड़नी थी, लेकिन नशे की हालत में वह मोड़ की बजाय दुकान में घुस गया। छगनलाल नायक ने बताया कि वे अपनी नुकसानी की भरपाई के लिए थाने में रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं।


