पंधाना के ग्राम दीवाल स्थित प्राचीन शिव मंदिर से तांबे के नागदेवता की चोरी की वारदात का पंधाना पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं, वो रिश्ते में सगे जीजा और साले हैं। पुलिस ने चोरी किया गया तांबे का नागदेवता बरामद किया है। पूरा घटनाक्रम मंगलवार-बुधवार की रात दीवाल स्थित प्राचीन शिव मंदिर से तांबे के नागदेवता की चोरी हुई। मंदिर के सेवादार ने बुधवार सुबह चोरी की सूचना पंधाना पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जीजा-साले ने मिलकर की थी चोरी आरोपी राम उर्फ दादूराम और उसके जीजा लोकेश उर्फ नाना ने मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया था। दोनों ने मंगलवार की रात मंदिर का दरवाजा खोलकर शिवलिंग पर रखा तांबे का नागदेवता चोरी किया था। तीन अन्य चोरियों का भी खुलासा किया पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने तीन अन्य चोरियों का खुलासा किया है। इनमें दीवाल शिव मंदिर, अमलपुरा शिव मंदिर और टाकलीकलां में मकान चोरी शामिल हैं। अमलपुरा मंदिर से 10 हजार रुपए नकद चोरी किए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 250 ग्राम वजनी, 10 हजार रुपए मूल्य का तांबे का नागदेवता बरामद किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय खंडवा में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


