Zomato ने 15 मिनट की डिलीवरी पेशकश शुरू की, Customers नए टैब के जरिए कर सकते हैं ऑर्डर

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने अपने ऐप पर नई पेशकश की है। कस्टमर्स के लिए जोमैटो ने अब नया विकल्प उपलब्ध कराया है जिसके जरिए ग्राह मात्र 15 मिनट में डिलीवरी करवा सकते है। इसके साथ ही क्विक डिलीवरी की फिल्ड में जोमैटो ने एंट्री मार ली है।
 
जानकारी के मुताबिक जोमैटो ऐप एक्सपोर सेक्शन में 15 मिनट डिलीवरी टैब दिखता है। इस टैब पर क्लिक करने पर ग्राहकों को वो फूड आइटम्स दिखत् हैं जो तय समय पर डिलीवर हो सकते है। बता दें कि अभी कंपनी ने 15 मिनट में क्विक डिलीवरी ऑप्शन को सभी ऑर्डर पर लागू नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक 15 मिनट डिलीवरी ऑप्शन ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध सभी रेस्तरां में डिलीवरी स्थान से 1.5 किमी की दूरी के भीतर ही उपलब्ध है। ये स्पष्ट नहीं है कि 15 मिनट का विकल्प देशभर में लागू है या नहीं है।
 
तेज हुई क्विक डिलीवरी की दौड़
जोमैटो का ये कदम प्रतिद्वंद्वी स्विगी द्वारा 10 मिनट में फूड डिलीवरी ऐप लॉन्च करने के एक महीने के बाद आया है। स्विगी ने बीते महीने ही बोल्ट लॉन्च किया था जिसमें टियर 2 और टियर 3 शहरों व कस्बों में विस्तार करने की योजना का जिक्र किया गया था। स्विगी के आधिकारिक बयान की मानें तो बोल्ट को रेस्तरां और क्विक सर्विस रेस्तरां से 10 मिनट में खाना ऑर्डर करने की सुविधा मिलती है। शुरुआत में ये सर्विस देश के छह शहरों बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, नई दिल्ली, मुंबई और पुणे में शुरू हुई थी।
 
इससे पहले दिसंबर में ही कंपनी के किराना ब्रांच ब्लिंकिट ने बिस्ट्रो नाम से नया फूड डिलीवरी ऐप लॉन्च किया था। ये बिस्ट्रो ऐप जेप्टो कैफे ऐप के लॉन्च के बाद शुरू किया गया है। बता दें कि बिस्ट्रो और जेप्टो कैफे का लक्ष्य है कि मात्र 10 मिनट में ही स्नैक्स, फूड और ड्रिंक्स की डिलीवरी की जाए। 
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *