टी. राजा के बयान पर जियाउर्रहमान बर्क का पलटवार:बोले- इतिहास मिटाने से कुछ नहीं मिलेगा, इनका मकसद लोगों को बांटना है

टी. राजा के बयान पर जियाउर्रहमान बर्क का पलटवार:बोले- इतिहास मिटाने से कुछ नहीं मिलेगा, इनका मकसद लोगों को बांटना है

समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बीजेपी नेता टी. राजा के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। बर्क ने टी. राजा की औरंगजेब की कब्र तोड़ने और मुगल इतिहास मिटाने की मांग को ‘घटिया’ और ‘निंदनीय’ बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों का मकसद लोगों को बांटना है और इतिहास बदलने से देश को कुछ हासिल नहीं होगा। संभल के थाना नखासा क्षेत्र स्थित अपने आवास पर सोमवार रात 9 बजे मीडिया से बात करते हुए सांसद बर्क ने यह टिप्पणी की। बीजेपी नेता टी. राजा ने महाराष्ट्र सरकार से मुगल इतिहास मिटाने और औरंगजेब की कब्र को तोड़कर शौचालय बनाने की अपील की थी। बर्क ने कहा- “हमारा मजहब हमें यह नहीं सिखाता कि किसी दूसरे धर्म या मजहब के बारे में गलत अल्फाज कहकर उसका अपमान किया जाए।” उन्होंने चेतावनी दी कि अपने मजहब को बदनाम करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सांसद ने सवाल किया कि इतिहास मिटाने से देश का क्या भला होगा। उन्होंने पूछा, “क्या इससे बेरोजगारी खत्म होगी, महंगाई रुकेगी, या लोगों को तरक्की मिलेगी?” बर्क के अनुसार, ऐसे बयान केवल लोगों का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने और समाज में विभाजन फैलाने के लिए दिए जाते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे नेताओं को चुनाव में सबक सिखाएं। बर्क ने जोर देकर कहा कि देश की तरक्की लोगों का ध्यान भटकाने से नहीं, बल्कि वास्तविक समस्याओं के समाधान से होगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *