अगस्त में Google ने पिक्सल 9 की घोषणा की थी और अब अपने ब्रांड बजट-फ्रेंडली Pixel 9a को जल्द ही लॉन्च करने को तैयार कर रही है। आपको बता दें कि, मिड-रेंज मॉडल के 19 मार्च को आधिकारिक लॉन्च होने की संभावना है जो Pixel A सीरीज फोन के इतिहास में सबसे पहले रिलीज डेट होगी। लीक अनुसार, Pixel 9a खरीदने पर मिलने वाले विशेष ऑफर्स के बारे में जानकारी दी है। दरअसल, Google Pixel 9a खरीदने पर विभिन्न प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने Pixel 9a के यूजर्स के लिए मुफ्त सेवाओं की जानकारी सामने आई है। जिसके मुताबिक आगामी Google स्मार्टफोन के खरीदारों को छह महीने के लिए मुफ्त Fitbit Premium मिलने की संभावना है। बता दें कि, 3 महीने के लिए मुफ्त के लिए मुफ्त Youtube Premium और 100GB Google One सदस्या भी मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक Pixel 9a में 2TB+ AI प्लान के गूगल वन शामिन नहीं होगा और यूजर्स को Gemini Advanced फीचर्स के लिए भुगतान करना पड़ेगा। गूगल के 19 मार्च को pixel 9a के लिए प्री ऑर्डर शुरु होने की संभावना है, और शिपमेंट 26 मार्च से शुरु होने की संभावना है।
Google Pixel 9a की संभावित स्पेसिफिकेशन्स
– प्रोसेसर- इस फोन में नवीनतम Tensor G4 चिपसेट द्वारा संचालित होने की उम्मीद है।
– डिस्प्ले- 6.3-इंच Actua डिस्प्ले, 2,700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ, और Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन।
– कैमरा- Google Pixel 9a के कैमरे की बात करें तो इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा।
– बैटरी – 5,100mAh बैटरी, 23w वायर्ड और 7.5w वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ।
No tags for this post.