पंजाब के अमृतसर में श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के मौके एक व्यक्ति नशे की हालत में हरमंदिर साहिब परिसर के बाहर पहुंच गया। जब मौके पर मौजूद लोगों और सेवादारों ने उस व्यक्ति से पूछा कि क्या उसने शराब पी रखी है, तो उसने बेझिझक जवाब दिया- हां, मैंने दारू पी है और मैं पीता हूं। वीडियो बना लो, गुरु मेरा राखा है। मैं किरपाण पहनकर पीता हूं। उसने खुद को गुरसिख बताया और कहा कि वह हरियाणा के करनाल का रहने वाला है और पिछले तीन महीनों से अमृतसर में रह रहा है। लोगों का कहना है कि, व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर अनुचित व्यवहार करने लगा। मौके पर मौजूद सेवादारों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया और पवित्र परिसर से बाहर निकाल दिया। श्रद्धालुओं ने कहा कि समय पर रोक न लगाई जाती तो वह अंदर जाकर कोई अनुचित हरकत कर सकता था। घटना से श्रद्धालुओं में रोष है और सभी ने कहा कि हरमंदिर साहिब की पवित्रता से समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घटना से जुड़े 2 PHOTOS.. पूरा मामला सिलसिलेवार पढ़िए.. सेवादार बोले- पवित्रता से समझौता बर्दाश्त नहीं करेंगे
श्रद्धालुओं ने यह भी कहा कि यदि सेवादार समय रहते उसे न रोकते, तो वह अंदर जाकर कोई अनुचित हरकत कर सकता था। इस घटना से श्रद्धालुओं में गहरा रोष है। उनका कहना है कि प्रकाश पर्व जैसे पवित्र अवसर पर इस तरह की हरकतें बेहद निंदनीय हैं। सेवादारों ने दो टूक कहा कि हरमंदिर साहिब की पवित्रता से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गोल्डन टेंपल में शराब पीकर घुसा हरियाणा का युवक:SGPC के सेवादारों ने पकड़कर बाहर निकाला; बोला- मैं किरपाण पहनकर पीता हूं


