कैथल में ढांड क्षेत्र के गांव सोलू माजरा में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव क्योड़क से अपने किसी निजी कार्य से ढांड जा रहे थे। जैसे ही वे गांव सोलू माजरा में सत्संग भवन के पास पहुंचे तो एक कार ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी टक्कर लगने से दोनों सड़क पर जा गिरे और मोटरसाइकिल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने तुरंत दोनों को एक तरफ किया और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों युवकों को कैथल नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। वहां पर एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है। मृतक युवक की पहचान गांव क्योड़क निवासी 30 वर्षीय पंकज के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक उसी के गांव का रहने वाला सतेंद्र है। डॉक्टरों ने मृत बताया ढांड थाना के जांच अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से पंकज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि सतेंद्र का इलाज चल रहा है। परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि पंकज खेती बाड़ी करता था। उसकी शादी हो चुकी है। पत्नी के अलावा उसके दो बच्चे भी हैं। जांच अधिकारी सुभाष कुमार बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।


