हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में बीती रात कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा हो गया। मकराओं गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और काफी प्रयास के बाद मृतक की शिनाख्त बरबई निवासी 25 वर्षीय अमित दुबे के रूप में की। मृतक के परिवारिक भाई विक्की मिश्रा ने बताया कि अमित के पिता रमाशंकर दुबे सुमेरपुर की एक इस्पात मिल में कार्यरत हैं और पूरा परिवार वहीं रहता है। अमित बीती शाम किसी काम से मौदहा आया था और लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। अमित ने हाल ही में एलएलबी की पढ़ाई पूरी की थी। वह दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था और अविवाहित था। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य माध्यमों से अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।


