लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सूरज रावत (20) के रूप में हुई है।
पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया ‘‘15 नवंबर को रात लगभग आठ बजकर 40 मिनट पर स्थानीय पुलिस थाने को काकोरी स्टेशन मास्टर से घटना की सूचना मिली।’’
बयान के मुताबिक मृतक की पहचान दशहरी गांव के सूरज रावत के तौर पर की गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


