सीट कवर में गांजे की तस्करी, युवक गिरफ्तार

महासमुंद| सिंघोड़ा पुलिस ने बाइक की सीट कवर में ​िछपाकर गांजा परिवहन करते युवक को पकड़ा है। तस्कर के कब्जे से 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 7 नवंबर को आरोपी निलेश वर्मा (19) पिता संतोष वर्मा निवासी गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर, ओडिशा से बिना नंबर के बाइक एसपी साईन 125 से गांजा तस्करी कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाइवे-53 रोड पर ग्राम रेहटीखोल के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ा। आरोपी बसइक के सीट कवर के भीतर गांजा रखकर ले जा रहा था। कब्जे से 5 किलोग्राम गांजा मूल्य 75000 रुपये, बाइक 1,00,000 रुपये, नगदी रकम 5000 समेत कुल 180000 रुपये जब्त किया गया। मामले में धारा 20 (बी)(ii)(बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *