iPhone 17 Pro में देखने को मिल सकते हैं ये 5 बड़े बदलाव, जानें iPhone 16 Pro से कैसे होगा अलग?

iPhone 17 Pro में देखने को मिल सकते हैं ये 5 बड़े बदलाव, जानें iPhone 16 Pro से कैसे होगा अलग?

iPhone 17 Pro Vs iPhone 16 Pro: iPhone 17 Pro लॉन्चिंग से पहले ही सुर्खियों में है। एप्पल हर साल अपने नए iPhones में कुछ नया लाती है और iPhone 17 Pro में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। अपकमिंग स्मार्टफोन में नया डिजाइन, बेहतर कैमरा और एडवांस परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। चलिए जानते हैं iPhone 17 Pro में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं और यह iPhone 16 Pro से कैसे अलग होगा।

iPhone 17 Pro Expected Price: लॉन्च डेट और भारत में कीमत

Apple अपने ने iPhones को सितंबर में लॉन्च करता है। iPhone 17 Pro भी इसी महीने लॉन्च हो सकता है। इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro Max मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं, जिन्हें सितंबर के मध्य में होने वाले Apple इवेंट में पेश किया जाएगा।

iPhone 16 Pro का बेस मॉडल भारत में 1,19,900 रुपए में लॉन्च हुआ था। अनुमान है कि iPhone 17 Pro की कीमत में थोड़ी ज्यादा हो सकती है, जो संभवतः 1,24,900 रुपए से शुरू हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Jio का नया प्लान, एक रिचार्ज में 13 OTT का फ्री एक्सेस, अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G डेटा भी

नया डिजाइन और कैमरा लेआउट

iPhone 17 Pro में रियर पैनल का एक नया डिजाइन देखने को मिल सकता है। पिछले मॉडल iPhone 16 Pro के लुक के बजाय, iPhone 17 Pro में हॉरिजॉन्टल कैमरा लेआउट और टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो फोन को हल्का और मजबूत बनाएगा।

एडवांस कैमरा सिस्टम

iPhone 17 Pro के कैमरा में बड़े सुधार की संभावना है, जिसमें बेहतर ज़ूम कैपेसिटी वाला 48MP टेलीफोटो सेंसर शामिल हो सकता है। इसके अलावा, फ्रंट कैमरे में भी सुधार किया जा सकता है, जिसे 24MP तक बढ़ाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- फरवरी 2025 में लॉन्च हो सकते हैं ये दमदार कैमरा फोन, Vivo से लेकर Samsung तक लिस्ट में

A19 Pro चिप और बेहतर परफॉर्मेंस

iPhone 17 Pro में Apple का नया A19 Pro चिपसेट देखने को मिल सकता है, जो TSMC के 2nm प्रोसेस पर बेस्ड होगा। इस चिप से बेहतर स्पीड, एफिसिएंसी और AI-पावर्ड एन्हांसमेंट्स देखने को मिलेगा। जिससे स्मार्टफोन यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।

बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग

iPhone 16 Pro में 4685mAh बैटरी दी गई थी, जबकि iPhone 17 Pro में बैटरी लाइफ में सुधार की उम्मीद है। इसके अलावा, Apple फास्ट वायर्ड और मैगसेफ चार्जिंग स्पीड्स को भी बेहतर बना सकता है, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज होगी और यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।

iOS 19 और AI फीचर्स

iPhone 17 Pro Max में iOS 19 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है, जिसे Apple WWDC 2025 में पेश कर सकता है। यह अपडेट AI-पॉवर्ड फीचर्स, स्मार्ट Siri और बेहतर मैसेजिंग और फोटोग्राफी टूल्स के साथ आ सकता है। कुछ फीचर्स विशेष रूप से iPhone 17 सीरीज के लिए डिजाइन किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! Jio ने फिर से लॉन्च किया 189 रुपये वाला प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और ये बेनिफिट्स

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *