उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में अपनी बड़ी बहन कौशल्या देवी से मिलने पहुंचे। कोटद्वार में बहन के घर में योगी आदित्यनाथ का स्वागत बड़े ही गर्मजोशी से हुआ। यह इस साल में दूसरी बार है जब योगी आदित्यनाथ अपनी बहन से मिले हैं। इससे पहले 6 और 7 फरवरी को अपने पैतृक गांव पंचूर में शादी समारोह के दौरान सीएम अपनी बहन से मिले थे। बीते दिनों कोटद्वार के गाड़ीघाट क्षेत्र में रहने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ के बहनोई का निधन हो गया था, जिसके कारण उनका कोटद्वार आना निर्धारित था। सीएम योगी ने सिद्धबली बाबा के दर्शन किए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोटद्वार में स्थित सिद्धबली बाबा के दर्शन किए। सिद्धबली बाबा में वार्षिक अनुष्ठान चल रहा है और रविवार को अंतिम दिन है। इसके बाद वह अपनी बड़ी बहन कौशल्या देवी के घर पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर दो बजकर करीब 35 मिनट पर अलीगढ़ से हेलिकाप्टर के जरिए कोटद्वार के ग्रास्टनगंज हैलिपेड पर उतरे। इसके बाद सीएम योगी का काफिला सिद्धबली बाबा के मंदिर की ओर गया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह अपनी बड़ी बहन कौशल्या देवी के घर की ओर रवाना हो गए। इसके बाद वह अपनी बड़ी बहन कौशल्या देवी के आवास में पहुंचे। यहां योगी ने अपनी बड़ी बहन को सांत्वना दीं। बताते चलें कि पिछले दिनों उनकी बड़ी बहन कौशल्या देवी के पति ओमप्रकाश रावत का बीमारी के चलते निधन हो गया था। सीएम योगी के लिए गाड़ियों की आवाजाही को रोका सीएम योगी आदित्यनाथ के कोटद्वार आगमन से पूर्व ही पौड़ी प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी थी। मुख्यमंत्री के मंदिर प्रांगण में पहुंचने से कुछ देर पहले ही एक क्षेत्र को खाली कराते हुए सुरक्षा घेरा बना लिया गया था। इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से गाड़ीघाट क्षेत्र में भी कुछ मार्गों पर रूट डायवर्ट किया हुआ था। कई जगहों पर अवरोधक रखे थे और गाड़ियों की आवाजाही को रोका गया था। योगी आदित्यनाथ के कार से उतरते ही लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने उनका अभिवादन किया। महंत दिलीप रावत योगी आदित्यनाथ को बाबा के दर्शन के लिए लेकर गए। देवताओं का किया आह्वान श्री सिद्धबली मंदिर परिसर में चल रहे तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान के अंतिम दिन आज रविवार को एकादश कुंडीय यज्ञ की पूर्णाहूति हुई। साथ ही देवताओं का आह्वान करते हुए जागर लगाए गए। इस दौरान कई पुरुष व महिलाएं देवता के प्रभाव में आकर नाचते दिखे। जागर संपन्न होने के बाद सवामन रोट का भोग लगाया गया व बाद में इस रोट को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।
योगी आदित्यनाथ पौड़ी गढ़वाल में बड़ी बहन से मिले:कोटद्वार में सिद्धबली बाबा के किए दर्शन, देवताओं की जागर देखी


