डासना मंदिर के प्रमुख और श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने बुधवार को एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने इस्लाम और मुसलमानों पर तीखा प्रहार किया है। गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में संत समागम में मंच से महामंडलेश्वर ने यह बात कही है। इससे पहले भी वह लगातार इस्लाम को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। यति नरसिंहानंद गिरी ने मंच से कहा कि सम्मेलन में महाराज जी को प्रणाम करने आता हूं। मां और महादेव और उनके बाद यदि कोई धरती पर है तो हरी गिरी जी महाराज और फिर नारायण गिरी जी महाराज। मैं बहुत कम लोगों से अपना रिश्ता रखता हूं। महाविनाश की बेला है, हम सनातन के सूर्यास्त पर हैं। अब महाविनाश की बेला है यह जो 2047 की बात चल रही है, यह हमारा मूर्ख बनाने के लिए चल रही है। केवल 2029 और ज्यादा से ज्यादा 2034, धरती भागने के लिए समाप्त हो चुकी है। लंदन के बाद न्यूयार्क का मेयर भारत का एक मुसलमान बन चुका है। जिसकी मां हिंदू हैं और पत्नी हिंदू है। जिसका अर्थ है अब महाविनाश की बेला है। लेकिन दूधेश्वरनाथ महादेव मेरी मां और मेरे महादेव सभी को विश्वास दिलाता हूं। इस कैंसर को धरती से खत्म करेंगे। इस्लाम नहीं रहेगा, केवल सनातन रहेगा। न मोहम्मद रहेगा और न ही मोहम्मद का नाम लेने वाला रहेगा। याद रखना इस्लाम को खत्म कर देंगे अपने बयान में आगे कहा कि हम कोई साधू तो हैं नहीं, पब्लिक ने साधु बनाया। गुरु जी जो आदेश देंगे उसका पालन होगा। जब तक शरीर है, मैं गुरुजी के पीछे खड़ा हुआ हूं, और खड़ रहूंगा। याद रखना दूधेश्वर नाथ मंदिर में कहकर जा रहा हूं, कितने ही ड्रामे कर लो, लेकिन हम इस्लाम को खत्म करेंगे। यह मां और महादेव की शपथ है। मोहम्मद और मोहम्मद के नाम को खत्म करेंगे।


