यशस्वी रणजी के तीसरे राउंड में मुंबई के लिए खेलेंगे:खुद को उपलब्ध बताया, 1 नवंबर से राजस्थान से मुकाबला

यशस्वी रणजी के तीसरे राउंड में मुंबई के लिए खेलेंगे:खुद को उपलब्ध बताया, 1 नवंबर से राजस्थान से मुकाबला

भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल 1 नवंबर से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी 2025-26 के तीसरे राउंड में खेलने के लिए तैयार हैं। मुंबई की टीम इस राउंड में जयपुर में राजस्थान के खिलाफ खेलेगी। जायसवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से कोलकाता में शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले खुद को फिट रखने लिए यह फैसला लिया है। जायसवाल ने मुंबई के लिए आखिरी मुकाबला 23 से 25 जनवरी तक रणजी ट्रॉफी में जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ खेला था। उस मुकाबले में जायसवाल ने 4 और 26 रन बनाए थे। मुंबई सेलेक्शन कमेटी को जानकारी दी
रिपोर्ट के अनुसार, जायसवाल ने अपनी उपलब्धता मुंबई सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष संजय पाटिल को बता दी है। पाटिल और उनकी सेलेक्शन दूसरे राउंड के बाद राजस्थान के खिलाफ मैच के लिए टीम का चयन करेंगे। गोवा से खेलने की इच्छा जताई थी
इससे पहले, यशस्वी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने गोवा से खेलने की इच्छा जताई थी। हालांकि, कुछ ही दिनों में फैसले से यू-टर्न ले लिया था। उन्होंने जायसवाल ने MCA को एक मेल किया था और इसमें लिखा- मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरे द्वारा ली गई NOC को वापस लेने पर विचार करें। मेरे गोवा शिफ्ट होने के फैमिली प्लांस थे, लेकिन वे अब कैंसिल हो गई हैं। इसीलिए मैं MCA से निवेदन करता हूं कि मुझे इस सीजन में मुंबई से खेलने की परमीशन दी जाए। मैंने अपना NOC न तो BCCI में समिट किया है और न ही गोवा क्रिकेट एसोसिएशन को। भारत के लिए 26 टेस्ट खेल चुके हैं जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और तभी से वह ओपनर के तौर पर पहली पसंद बने हुए हैं। यशस्वी ने डेब्यू करने के बाद से भारत के लिए 26 टेस्ट खेले हैं और बड़े मंच पर शानदार प्रदर्शन किया है। टेस्ट में उनका औसत 50 से ज्यादा का है और उन्होंने इस प्रारूप में भारत के लिए खेलते हुए 7 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *