यमुनानगर में एक नाबालिग के साथ घर से घुसकर जबरदस्ती करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं जब पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के परिजनों से इसकी शिकायत की तो उन्होंने गाली गलौज कर जार से मारने की धमकी दी। थाना सदर यमुनानगर पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी आशीष के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला कर गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जबरदस्ती कमरे में घुस गलत काम करने की कोशिश महिला ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने उसको बताया कि जब वह अपने घर में कपड़े बदली कर रही थी तो आरोपी आशीष उसके घर में जबरदस्ती घुस आया और उसके साथ गलत हरकत की, उसके हाथ पकड़े और जबरदस्ती करने की कोशिश की। उसकी लड़की चुंगल से छुटकर भागी व रोती हुई उसके पास आकर सारी बात बताई। जब लड़के व उसके मां बाप से उन्होंने शिकायत की तो लड़के के परिजनों ने उसके साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट में पेश कर आरोपी को भेजा न्यायिक हिरासत इस शिकायत पर पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए महिला एएसआई सोना देवी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।


