हॉन्गकॉन्ग के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक कार्गो विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। यह प्लेन तुर्किये की कार्गो एयरलाइन एयर ACT का था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह प्लेन दुबई से हॉन्गकॉन्ग आ रहा था। स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 3:50 बजे यह प्लेन लैडिंग के दौरान रनवे पर मौजूद एक वाहन से टकरा गया। संतुलन खोने से सीधे समुद्र में जा गिरा। इस हादसे में एयरपोर्ट के दो ग्राउंड स्टाफ समुद्र में गिर गए। उन्हें रेस्क्यू कर लिया गया, लेकिन बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। वहीं विमान में मौजूद चारों क्रू मेंबर सुरक्षित हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद नॉर्थ रनवे को बंद कर दिया गया है, जबकि एयरपोर्ट की अन्य दो रनवे पर उड़ानें जारी हैं। हॉन्गकॉन्ग सरकार की फ्लाइंग सर्विस ने हेलीकॉप्टर के जरिए बचाव अभियान चलाया। हादसे की जांच जारी है। ———————- 19 अक्टूबर के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें…
वर्ल्ड अपडेट्स:हॉन्गकॉन्ग में रनवे से फिसला तुर्किये का कार्गो प्लेन; समुद्र में गिरा, 2 की मौत


