मुंबई की एक महिला डॉक्टर (Mulund Doctor Suicide) के पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर आत्महत्या करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मृतका की पहचान डॉ. शुभांगी वानखेडे (उम्र 44) के रूप में हुई है, जो मुंबई के मुलुंड पश्चिम क्षेत्र की निवासी थीं और एक निजी अस्पताल में कार्यरत थीं।
गाड़ी में मिला शव, गले और हाथ पर गंभीर घाव
जानकारी के मुताबिक, बुधवार (2 जुलाई) को मुंबई से 300 किमी दूर पुणे-बेंगलुरु हाईवे के वाघवाडी फाटा के पास शुभांगी का शव उनकी खुद की कार में मिला। उनके हाथ और गले पर ब्लेड से किए गए गहरे जख्म थे। घटनास्थल पर कार के अंदर खून फैला हुआ था। शुरुआती जांच में पता चला है कि उन्होंने खुद पर ब्लेड से हमला कर आत्महत्या की है।
पारिवारिक विवाद बना कारण?
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला डॉक्टर पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवादों से परेशान थीं। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी डॉ. शुभांगी के घर में किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद वह अस्पताल जाने की बात कहकर घर से निकलीं, लेकिन वे अस्पताल न जाकर पुणे की ओर निकल गईं। बाद में वह मुलुंड से 300 किमी दूर अपनी ही कार में मृत मिलीं। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर घटना कि सूचना मिलते ही शुभांगी के ससुराल और मायके में कोहराम मच गया है।
आत्महत्या या कुछ और?
महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोरहे (Neelam Gorhe) ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। उन्होंने सांगली जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मामले की त्वरित, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश, यह जानना बेहद जरूरी है। उन्होंने मृतका की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सघन जांच की मांग की है।
इस्लामपुर पुलिस कर रही है जांच
यह घटना सांगली जिले के वालवा तालुका के विठ्ठलवाडी इलाके के पास घटी है और मामले की जांच इस्लामपुर पुलिस कर रही है। अभी तक आत्महत्या का ही संदेह है, लेकिन पुलिस ने सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद इस हैरान करने वाली घटना के पीछे की सच्चाई सामने आएगी।
No tags for this post.