बहराइच के गोडहिया नंबर 3 स्थित नया लोधन पुरवा में एक भेड़िया 3 वर्षीय बच्ची को उठा ले गया। बच्ची की पहचान संतोष की पुत्री जाह्नवी के रूप में हुई है। घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है, जब जाह्नवी अपने घर के बाहर खेल रही थी। अचानक एक भेड़िया वहां आया और बच्ची को उठाकर जंगल की ओर भाग गया। परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और तत्काल सूचना पुलिस व वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस और ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्ची की तलाश के लिए व्यापक खोज अभियान चलाया जा रहा है। खोजबीन में ड्रोन की मदद भी ली जा रही है, ताकि बच्ची का जल्द पता लगाया जा सके।


