दरभंगा में मधुबनी के सांसद अशोक यादव ने मुस्लिम समुदाय पर बयान दिया है। केवटी से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. मुरारी मोहन झा के नामांकन के बाद आयोजित जनसभा में कहा, ‘मुसलमान भाइयों, अगर मोदी जी से नफरत है तो कह दो ‘तौबा-तौबा, मैं मुफ्त का अनाज नहीं खाऊंगा।’ कह दो ‘तौबा-तौबा’ मैं सिलेंडर नहीं लूंगा। कह दो ‘तौबा-तौबा’ मैं मोदी जी की बनाई सड़क पर नहीं चलूंगा। कह दो ‘तौबा-तौबा’ मैं मोदी जी के बनाए पुल पर होकर नहीं चलूंगा। नदी तैर कर जाऊंगा। सारा सुविधा लोगे और फिर मोदी जी को और भाजपा को गाली दोगे। यह हिंदुस्तान की जनता भी और केवटी की जनता भी अब सहन नहीं करेगी। दोहरे रवैये से बचने की सलाह सांसद अशोक यादव का बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। यूजर्स इसे ध्रुवीकरण वाला बयान बताते हुए आलोचना कर रहे हैं। जबकि बीजेपी समर्थकों का कहना है कि सांसद ने सिर्फ विकास योजनाओं का लाभ लेने वालों को दोहरे रवैये से बचने की सलाह दी है। ऐसे लोगों को जनता जवाब देगी जनसभा के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद अशोक यादव ने कहा कि मैंने जो कहा है, वो सही कहा है। मोदी जी ने देश के हर वर्ग को सुविधा दी है। ऐसे में जो लोग विकास से लाभ उठाकर भी प्रधानमंत्री को गाली देते हैं, उन्हें जनता जवाब देगी। निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग वहीं, सांसद के बयन के बाद राजनीति गरमा गई है। विपक्षी दलों ने इस बयान को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है। दरभंगा में मधुबनी के सांसद अशोक यादव ने मुस्लिम समुदाय पर बयान दिया है। केवटी से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. मुरारी मोहन झा के नामांकन के बाद आयोजित जनसभा में कहा, ‘मुसलमान भाइयों, अगर मोदी जी से नफरत है तो कह दो ‘तौबा-तौबा, मैं मुफ्त का अनाज नहीं खाऊंगा।’ कह दो ‘तौबा-तौबा’ मैं सिलेंडर नहीं लूंगा। कह दो ‘तौबा-तौबा’ मैं मोदी जी की बनाई सड़क पर नहीं चलूंगा। कह दो ‘तौबा-तौबा’ मैं मोदी जी के बनाए पुल पर होकर नहीं चलूंगा। नदी तैर कर जाऊंगा। सारा सुविधा लोगे और फिर मोदी जी को और भाजपा को गाली दोगे। यह हिंदुस्तान की जनता भी और केवटी की जनता भी अब सहन नहीं करेगी। दोहरे रवैये से बचने की सलाह सांसद अशोक यादव का बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। यूजर्स इसे ध्रुवीकरण वाला बयान बताते हुए आलोचना कर रहे हैं। जबकि बीजेपी समर्थकों का कहना है कि सांसद ने सिर्फ विकास योजनाओं का लाभ लेने वालों को दोहरे रवैये से बचने की सलाह दी है। ऐसे लोगों को जनता जवाब देगी जनसभा के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद अशोक यादव ने कहा कि मैंने जो कहा है, वो सही कहा है। मोदी जी ने देश के हर वर्ग को सुविधा दी है। ऐसे में जो लोग विकास से लाभ उठाकर भी प्रधानमंत्री को गाली देते हैं, उन्हें जनता जवाब देगी। निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग वहीं, सांसद के बयन के बाद राजनीति गरमा गई है। विपक्षी दलों ने इस बयान को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है।


