Winter holidays डीएम ने आंगनवाड़ी केंद्रों में की शीतकालीन अवकाश घोषणा, देखें आदेश

Winter holidays डीएम ने आंगनवाड़ी केंद्रों में की शीतकालीन अवकाश घोषणा, देखें आदेश

Winter holidays in Anganwadi centers उत्तर प्रदेश के उन्नाव के जिला अधिकारी गौरांग राठी ने 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश का आदेश जारी किया है। सभी आंगनबाड़ी केंद्र 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। अपने आदेश में उन्होंने कहा कि अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय में संचालित हो रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से भी छोटे होते हैं। शीतलहर का प्रकोप भी चल रहा है। लेकिन आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को केंद्र में उपस्थित रहना होगा और शासकीय कार्यों को निपटाना होगा। कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी- कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 15 दिनों की छुट्टी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने अपने आदेश में कहा है कि वर्तमान समय में जिले के सभी प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय में बीते 31 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश चल रहा है। अधिकांश प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे प्राथमिक विद्यालय से भी छोटे होते हैं। इस समय शीतलहर का प्रकोप है। आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के बचाव के लिए सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के लिए 1 जनवरी से 14 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित किया जाता है।

जिलाधिकारी का आदेश

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को आना होगा केंद्र पर

जिलाधिकारी ने कहा कि 1 जनवरी से 14 जनवरी के बीच घोषित अवकाश के दौरान सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाएं आंगनवाड़ी केंद्रों में उपस्थित होकर टीएचआर पर फीडिंग, समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन एवं शासकीय कार्यों का पूरा करेंगे। उन्होंने इस संबंध में निदेशक बाल विकास सेवा पुष्टाहार, मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी पत्र भेजा है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *