कल की बड़ी खबर T20 वर्ल्ड कप से जुड़ी रही। भारत-श्रीलंका में होने वाले मेन्स T20 वर्ल्ड कप से 3 महीने पहले ब्रॉडकास्टर जियोस्टार मैच प्रसारण से पीछे हट गया है। ऐसे में अगर जल्द नया ब्रॉडकास्टर नहीं मिला तो भारत में मैच दिखाने में मुश्किल हो सकती है। ये जानकारी ईटी की एक रिपोर्ट में सामने आई है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. क्या भारत में नहीं दिखेंगे टी-20 वर्ल्ड कप के मैच: टूर्नामेंट से 3 महीने पहले मुख्य ब्रॉडकास्टर जियो पीछे हटा, कहा- घाटा हो रहा भारत-श्रीलंका में होने वाले मेन्स T20 वर्ल्ड कप से 3 महीने पहले ब्रॉडकास्टर जियोस्टार मैच प्रसारण से पीछे हट गया है। ऐसे में अगर जल्द नया ब्रॉडकास्टर नहीं मिला तो भारत में मैच दिखाने में मुश्किल हो सकती है। ये जानकारी ईटी की एक रिपोर्ट में सामने आई है। जियोस्टार के पीछे हटने की वजह उसे हो रहे नुकसान को बताया है। इस फैसले के बाद ICC ने सोनी, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक किसी भी प्लेटफॉर्म ने कीमत ज्यादा होने की वजह से राइट्स में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. घरेलू वेज-नॉनवेज थाली नवंबर में 13% सस्ती हुई:नवंबर-24 के मुकाबले टमाटर 17%, आलू 29% सस्ते, प्याज की कीमत आधे कम हुई भारत में एक घरेलू वेजिटेरियन थाली की कीमत नवंबर में (सालाना आधार पर) 13.14% घटकर 28.4 रुपए पर आ गई है। पिछले साल नवंबर (2024) में वेज थाली की कीमत 32.7 रुपए थी। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट ‘रोटी राइस रेट’ (RRR) में यह जानकारी सामने आई है। क्रिसिल की RRR रिपोर्ट के मुताबिक, शाकाहारी थाली की कीमत अक्टूबर-2025 के मुकाबले नवंबर में 2% बढ़ी है। अक्टूबर में वेज थाली की कीमत 27.8 रुपए थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. स्टारलिंक मंथली ₹8,600 में अनलिमिटेड इंटरनेट देगी:220+ Mbps की स्पीड; जियो-एयरटेल ₹1,600 में देते हैं 300 Mbps स्पीड वाला प्लान इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने भारत में अपने सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक की प्राइसिंग का ऐलान कर दिया है। रेसीडेंशियल प्लान के लिए यूजर्स को ₹8,600 हर महीने देने होंगे। वहीं, हार्डवेयर के रूप में एक सैटेलाइट डिश किट लेनी होगी, जिसकी कीमत ₹34,000 है। कंपनी ने कहा है कि यूजर्स को पहले 30 दिन के ट्रायल का मौका मिलेगा, अगर वो इससे संतुष्ट नहीं होंगे तो पुरा पैसा रिफंड हो जाएगा। सर्विस जनवरी 2026 तक शुरू हो सकती है। सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू होने से अनलिमिटेड डेटा के साथ 99.9% अपटाइम मिलेगा, जो ग्रामीण और दूरदराज इलाकों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. पैरामाउंट ने वार्नर-ब्रदर्स के लिए $108.4 बिलियन की बोली लगाई:नेटफ्लिक्स 72 बिलियन में खरीदने का ऐलान कर चुकी; ट्रम्प का डील में दखल पैरामाउंट स्काईडांस ने वार्नर ब्रोस डिस्कवरी (WBD) को खरीदने के लिए 108.4 बिलियन डॉलर (9.7 लाख करोड़ रुपए) की होस्टाइल बिड लॉन्च कर दी है। यह बिड नेटफ्लिक्स की 72 (6.47 लाख करोड़ रुपए) बिलियन डील को चैलेंज कर रही है। पैरामाउंट ने पूरी कंपनी $30 प्रति शेयर के ऑफर पर खरीदने का प्रस्ताव दिया है, जबकि नेटफ्लिक्स ने TV, फिल्म स्टूडियो और स्ट्रीमिंग एसेट्स के लिए $28 प्रति शेयर ऑफर किया था। वहीं आज ट्रम्प ने भी इस डील में दखल देकर वार्नर ब्रोस डिस्कवरी पर नेटफ्लिक्स से डील ना करने का दबाव बनाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5.चांदी की कीमत ऑल टाइम हाई पर:₹878 महंगी होकर ₹1.79 लाख प्रति किलो बिक रही; सोने का दाम ₹1,28,257 हुआ चांदी का दाम आज यानी 8 दिसंबर को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया । इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 1 किलो चांदी का दाम 878 रुपए चढ़कर 1,79,088 रुपए के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इससे पहले चांदी की कीमत 1,78,210 रुपए प्रति किलोग्राम थी। वहीं सोने के दाम में गिरावट रही। 10 ग्राम सोना 335 रुपए सस्ता होकर 1,28,257 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोना 1,28,592 रुपए का था। बीते कारोबारी हफ्ते में सोना 2,001 रुपए और चांदी 13,851 रुपए महंगी हुई है। सोने ने 17 अक्टूबर को 1,30,874 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
क्या भारत में नहीं दिखेंगे टी-20 वर्ल्ड कप के मैच:घरेलू वेज-नॉनवेज थाली नवंबर में 13% सस्ती हुई; चांदी की कीमत ऑल टाइम हाई पर


