क्या जेपी नड्डा के दौरे से पहले राजस्थान BJP में होगा बदलाव? मदन राठौड़ ने दिया ये जवाब

क्या जेपी नड्डा के दौरे से पहले राजस्थान BJP में होगा बदलाव? मदन राठौड़ ने दिया ये जवाब

JP Nadda Jaipur Visit: राजस्थान भाजपा में संभावित संगठनात्मक बदलावों को लेकर जारी अटकलों पर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्ण विराम लगा दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगामी जयपुर दौरे को लेकर भाजपा के सियासी गलियारों में नई टीम के ऐलान की चर्चा जोरों पर थी, लेकिन राठौड़ ने स्पष्ट किया कि इस दौरे में संगठनात्मक बदलाव पर कोई बातचीत नहीं होगी।

दरअसल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा में संगठन से जुड़े बदलाव एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत होते हैं। इस दौरे में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस विषय पर कोई चर्चा नहीं होगी। फिलहाल, नई टीम को लेकर कोई आधिकारिक बातचीत तय नहीं है।

राठौड़ शुक्रवार को अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेने एंटरटेनमेंट पैराडाइज (EP) पहुंचे। इस कार्यक्रम में जेपी नड्डा मुख्य वक्ता होंगे।

नड्डा का जयपुर दौरा- क्या-क्या होगा?

आपको बता दे, जेपी नड्डा 31 मई को जयपुर में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। EP में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में वे अहिल्याबाई होल्कर के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालेंगे। महिला कार्यकर्ताओं और जयपुर संभाग के जनप्रतिनिधियों की भारी भागीदारी तय मानी जा रही है। कार्यक्रम के बाद नड्डा का मुख्यमंत्री निवास पर एक और कार्यक्रम रहेगा। फिर रात्रि 10 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

व्यवस्थाओं में लापरवाही पर भड़के राठौड़

बताया जा रहा है कि दौरे की तैयारियों के बीच वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में ढिलाई पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। एयरपोर्ट से लेकर पार्किंग तक की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि यह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा है, इसे हल्के में लेना गंभीर लापरवाही है।

राठौड़ ने मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों की याद दिलाई और सख्त लहजे में कहा कि हर कार्यकर्ता अपने कार्य को पूरी निष्ठा और गंभीरता से निभाए।

क्या है संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया?

मदन राठौड़ ने स्पष्ट किया कि संगठनात्मक फेरबदल के लिए एक निश्चित प्रक्रिया होती है। उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश स्तर पर संभावित टीम की सूची तैयार की जाती है। फिर यह सूची राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजी जाती है। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष उस पर चर्चा करते हैं और निर्णय लेते हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरे में ऐसी किसी भी प्रक्रिया की शुरुआत नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें : नरेश मीणा को जमानत के बाद भी काटनी होगी जेल, इस चर्चित केस में राजस्थान हाईकोर्ट से मिली राहत

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *