गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर गांव में वोट को लेकर हुए विवाद में रविवार को 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक महिला सहित 3 लोग घायल हो गए। भाजपा समर्थकों ने आरोप लगाया है कि राजद समर्थकों ने उन्हें इसलिए पीटा क्योंकि उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया था। घायलों में संजय राय, नारद राय और संजय राय की पत्नी रीना देवी शामिल हैं। सभी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है। ‘राजद समर्थक विभिन्न जगहों पर भाजपा समर्थकों की पिटाई कर रहे’ भाजपा नेताओं ने राजद पर हार की बौखलाहट का आरोप लगाते हुए कहा कि राजद समर्थक विभिन्न जगहों पर भाजपा समर्थकों की पिटाई कर रहे हैं। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने भी इस आरोप को दोहराया है। घटना के संदर्भ में, भाजपा समर्थक विजय यादव ने बताया कि उन्होंने एनडीए और मिथिलेश तिवारी के समर्थन में एक वीडियो बनाया था, जो जाति पर आधारित नहीं था। यह वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें निशाना बनाया गया। विजय यादव बूथ पर पोलिंग एजेंट भी थे, जो राजद समर्थकों को नागवार गुजरा। परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की विजय यादव के अनुसार, राजद समर्थकों ने पहले भी कई बार उनकी पिटाई करने की कोशिश की थी, लेकिन वह बचते रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह घर से बाहर निकले थे, तभी आरोपी उनके घर पहुंचे और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। ‘यादव होकर बीजेपी को वोट क्यों दिया’ विजय यादव ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को और विकास के लिए वोट दिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अहीर होने के नाते उन्हें लालटेन (राजद का चुनाव चिन्ह) को ही वोट देना होगा। उन्होंने बताया कि वह हमलावरों की मंशा पहले ही समझ गए थे और इसकी शिकायत सरपंच और मुखिया से भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके परिणामस्वरूप आज उनके परिवार के तीन सदस्यों की पिटाई कर दी गई। जख्मियों ने बताया कि उन पर हमला करने वालों ने उनसे सवाल किया कि “यादव होकर बीजेपी को वोट क्यों दिया” उनके अनुसार, हमलावरों ने बीजेपी को समर्थन करने पर पिटाई की गई। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने में जुटी है। लिखित आवेदन देकर 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया इस संदर्भ में जख्मी संजय यादव ने बैकुंठपुर थाना में लिखित आवेदन देकर 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 6 तारीख को मेरा पूरा परिवार भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी को वोट किए हैं मेरा बीजेपी का समर्थन करने के कारण रजत नेता द्वारा अपने समर्थकों के साथ जानलेवा हमला करने का रणनीति बनाएं इसके बाद आज 6 लोग हाथ में लाठी डंडा तलवार हॉकी रड लेकर हमारे घर पर हमला कर दिए और गाली देने लगे और कहने की अहीर होकर भाजपा को वोट दिया है। सभी लोग जानलेवा हमला कर दिए। मेरे सिर पर रड से हमला किया गया जिसे मेरा सिर फट गया इसके बाद सभी लोग मेरे भाई नारद राय और पत्नी एवं भाभी को मार कर घायल कर दिए। इसके अलावा मंगलसूत्र, जिसकी कीमत 90,000 रुपए था और मोबाइल छीन लिए है। गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर गांव में वोट को लेकर हुए विवाद में रविवार को 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक महिला सहित 3 लोग घायल हो गए। भाजपा समर्थकों ने आरोप लगाया है कि राजद समर्थकों ने उन्हें इसलिए पीटा क्योंकि उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया था। घायलों में संजय राय, नारद राय और संजय राय की पत्नी रीना देवी शामिल हैं। सभी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है। ‘राजद समर्थक विभिन्न जगहों पर भाजपा समर्थकों की पिटाई कर रहे’ भाजपा नेताओं ने राजद पर हार की बौखलाहट का आरोप लगाते हुए कहा कि राजद समर्थक विभिन्न जगहों पर भाजपा समर्थकों की पिटाई कर रहे हैं। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने भी इस आरोप को दोहराया है। घटना के संदर्भ में, भाजपा समर्थक विजय यादव ने बताया कि उन्होंने एनडीए और मिथिलेश तिवारी के समर्थन में एक वीडियो बनाया था, जो जाति पर आधारित नहीं था। यह वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें निशाना बनाया गया। विजय यादव बूथ पर पोलिंग एजेंट भी थे, जो राजद समर्थकों को नागवार गुजरा। परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की विजय यादव के अनुसार, राजद समर्थकों ने पहले भी कई बार उनकी पिटाई करने की कोशिश की थी, लेकिन वह बचते रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह घर से बाहर निकले थे, तभी आरोपी उनके घर पहुंचे और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। ‘यादव होकर बीजेपी को वोट क्यों दिया’ विजय यादव ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को और विकास के लिए वोट दिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अहीर होने के नाते उन्हें लालटेन (राजद का चुनाव चिन्ह) को ही वोट देना होगा। उन्होंने बताया कि वह हमलावरों की मंशा पहले ही समझ गए थे और इसकी शिकायत सरपंच और मुखिया से भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके परिणामस्वरूप आज उनके परिवार के तीन सदस्यों की पिटाई कर दी गई। जख्मियों ने बताया कि उन पर हमला करने वालों ने उनसे सवाल किया कि “यादव होकर बीजेपी को वोट क्यों दिया” उनके अनुसार, हमलावरों ने बीजेपी को समर्थन करने पर पिटाई की गई। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने में जुटी है। लिखित आवेदन देकर 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया इस संदर्भ में जख्मी संजय यादव ने बैकुंठपुर थाना में लिखित आवेदन देकर 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 6 तारीख को मेरा पूरा परिवार भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी को वोट किए हैं मेरा बीजेपी का समर्थन करने के कारण रजत नेता द्वारा अपने समर्थकों के साथ जानलेवा हमला करने का रणनीति बनाएं इसके बाद आज 6 लोग हाथ में लाठी डंडा तलवार हॉकी रड लेकर हमारे घर पर हमला कर दिए और गाली देने लगे और कहने की अहीर होकर भाजपा को वोट दिया है। सभी लोग जानलेवा हमला कर दिए। मेरे सिर पर रड से हमला किया गया जिसे मेरा सिर फट गया इसके बाद सभी लोग मेरे भाई नारद राय और पत्नी एवं भाभी को मार कर घायल कर दिए। इसके अलावा मंगलसूत्र, जिसकी कीमत 90,000 रुपए था और मोबाइल छीन लिए है।


