कौन हैं रामपाल, जिन्हें मोदी ने जूते पहनाए:गांव के व्यक्ति के ताने पर प्रण लिया, हरियाणा की BJP सांसद ने PM तक पहुंचाया

कौन हैं रामपाल, जिन्हें मोदी ने जूते पहनाए:गांव के व्यक्ति के ताने पर प्रण लिया, हरियाणा की BJP सांसद ने PM तक पहुंचाया

PM नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के यमुनानगर में सोमवार (14 अप्रैल) को BJP के वर्कर रामपाल को जूते पहनाए। रामपाल 14 साल से नंगे पांव थे। उन्होंने प्रण लिया था कि जब तक भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार और नरेंद्र मोदी PM नहीं बन जाते, तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे। मोदी ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस दौरान PM ने कहा, ‘ऐसा व्रत दोबारा न करें।’ अब ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि रामपाल कौन हैं, जिन्हें मोदी ने खुद जूते पहनाए। रामपाल ने किस वजह से प्रण लिया? किसने उन्हें PM से मिलाया? उनकी फैमिली में कौन-कौन हैं? ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब रामपाल और उनके करीबी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में दिए। नीचे विस्तार से पढ़िए… 5वीं पास हैं रामपाल, मजदूरी करते हैं
55 साल के रामपाल ने कहा- मैं कैथल के गांव खेड़ी गुलाम अली का रहने वाले हूं। 5वीं पास हूं और गांव में ही मजदूरी करता हूं। परिवार में पत्नी और 3 बच्चे हैं, जिनमें 2 लड़के और एक लड़की है। एक लड़के की शादी 3-4 महीने पहले हुई थी। बड़ा बेटा भी मजदूरी करता है। 40 साल से भाजपा के साथ जुड़े
उन्होंने कहा- मैं BJP से 40 सालों से जुड़ा हुआ हूं। भाजपा मजदूरों की आवाज उठाती है, इसलिए मैं इस पार्टी से जुड़ा हूं। जब मैं छोटा था तो इनेलो के नेता डॉक्टर इंद्र ने मुझे इनेलो में शामिल होने के लिए कहा था। तब मैंने उन्हें कहा कि मैं भाजपा का ही झंडा उठाऊंगा और किसी पार्टी का नहीं। RSS में जाने की भी कोशिश की
रामपाल के करीबी रिंकू शर्मा ने बताया कि इन्हें भाजपा में रुचि थी। इन्होंने कई बार RSS में जाने की कोशिश की, लेकिन इन्हें रास्ता नहीं मिला। छोटी उम्र से ही रामपाल भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं। गांव के व्यक्ति ने रामपाल को ताना मारा था
रिंकू शर्मा ने बताया कि गांव के ही व्यक्ति ने रामपाल को ताना मारा था कि न भारत में भाजपा की सरकार आएगी और न हरियाणा में। यहां तक उनके विधानसभा क्षेत्र गुहला में भी भाजपा नहीं आएगी। इस पर रामपाल ने प्रण लिया कि जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बन जाते और BJP की सरकार नहीं बन जाती तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे। उन्होंने कहा कि 14 साल का वनवास श्रीराम का और 14 साल का ही वनवास रामपाल का रहा। रेखा शर्मा ने रामपाल की वीडियो बनाकर PMO भेजी
उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलाने पर कहा कि 7 दिन पहले चीका की ब्राह्मण धर्मशाला में BJP की राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा आई थीं। वहां रामपाल की मुलाकात रेखा शर्मा से हुई। रेखा को रामपाल के प्रण के बारे में विस्तार से बताया। इस पर रेखा शर्मा ने तुरंत रामपाल की वीडियो बनाई और PMO भेजी। सोमवार को PM मोदी का हरियाणा का दौरा था। ऐसे में रविवार शाम 5 बजे रामपाल को PMO से फोन आया। उन्होंने बताया कि PM उनसे भेंट करता चाहते हैं। रिंकू ने कहा कि इसके लिए कैथल जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर का भी धन्यवाद करते हैं। मोदी ने लिखा- इस तरह के प्रण लेने के बजाय देशहित के कार्य का प्रण लें
मोदी ने रामपाल को जूते पहनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- “हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’ मुझे आज उन्हें जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वे इस तरह के प्रण लेने के बजाय किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।” अब पढ़िए वीडियो में क्या… नंगे पांव आने से लेकर PM से बातचीत
सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो करीब 1 मिनट 22 सेकेंड की है, जिसमें पहले रामपाल कश्यप नंगे पांव आते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद PM मोदी से मुलाकात करते हैं। इस दौरान PM मोदी ने कहा- अरे भाई आपने ऐसा क्यों कर दिया? इसके बाद रामपाल ने बताया कि उन्होंने 14 साल से जूते नहीं पहने। इस पर PM मोदी ने रामपाल को जूते पहनाए। साथ ही कहा कि आज हम आपको जूते पहना रहे हैं। बाद में फिर ऐसा नहीं करना। इस पर रामपाल ने कहा नहीं-नहीं। मोदी ने कहा कि काम करना चाहिए, ऐसा क्यों कर रहे हो कि अपने आपको कष्ट दे रहे हो। जूते पहनाने के बाद PM ने पूछा कि ठीक से आ गया क्या? इस पर रामपाल ने जवाब दिया हां। PM मोदी ने रामपाल की पीठ थपथपाते हुए कहा कि चलिए जूते पहनते रहना। ———————- PM के हरियाणा दौरे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… PM बोले- मुसलमानों से हमदर्दी, तो मुस्लिम अध्यक्ष बनाए कांग्रेस:वक्फ कानून का सही इस्तेमाल होता तो मुसलमानों को पंचर बनाने की जरूरत नहीं पड़ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (14 अप्रैल) हरियाणा दौरे पर रहे। सुबह करीब 10 बजे उन्होंने हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। यहां से हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद PM यमुनानगर पहुंचे। पूरी खबर पढ़ें… हिसार एयरपोर्ट, जिसका PM ने उद्घाटन किया:यहां से फ्लाइट का किराया-टाइमिंग क्या, बुकिंग कैसे होगी, 18 सवाल-जवाब में जानें 1 नवंबर 1966 को पंजाब से अलग होकर बने हरियाणा को 58 साल बाद अपना पहला एयरपोर्ट मिल गया है। हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने हिसार से अयोध्या जाने वाली पहली फ्लाइट को रिमोट का बटन दबाकर रवाना किया। पूरी खबर पढ़ें… खट्टर ने यमुनानगर थर्मल प्लांट झारखंड जाने से रोका था:PM मोदी ने इसे शिफ्ट करने को कहा था, अब उन्होंने ही इसकी आधारशिला रखी हरियाणा के यमुनानगर में PM नरेंद्र मोदी ने आज जिस 800 मेगावाट के नए थर्मल प्लांट का शिलान्यास किया, कभी प्रधानमंत्री ने ही इसे झारखंड में लगाने का आदेश दे दिया था। पूरी खबर पढ़ें… PM मोदी ने हरियाणा CM की तारीफ की:बोले- पहले नौकरियों के लिए जमीन-जेवर बिक जाते थे, नायब सैनी ने इसका इलाज किया हरियाणा में हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में सरकारी नौकरियों की हरियाणा में क्या हालत थी, आप सबको पता है। पूरी खबर पढ़ें…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *