बुलडोजर…बुलेट और बाबा-बाबा की गूंज। ये नजारा CM योगी के रोड शो का है। CM योगी ने मंगलवार को दरभंगा में 10 किलोमीटर रोड शो किया। बुलडोजर से फूल बरसाए गए। महिलाओं ने योगी की आरती उतारी। योगी हाथ में माइक लेकर भारत माता और जय श्री राम के नारे लगाते रहे। 60 मिनट के रोड शो में यूपी के सीएम योगी ने 260 बार जय श्रीराम और 70 बार मां जानकी के नारे लगाए। योगी के रोड शो में एक लड़की बुलेट पर सवार होकर आई। उसने भगवा रंग के कपड़े पहने थे। हाथ में बीजेपी का झंडा था। वो योगी-मोदी के नारे लगाती दिखी। VIDEO में देखिए रोड शो के रंग…


