ChatGPT हो या Gemini भूल कर भी ना करें AI Chatbot पर ये गलतियां, जानें पूरी जानकारी

ChatGPT हो या Gemini भूल कर भी ना करें AI Chatbot पर ये गलतियां, जानें पूरी जानकारी
इन दिनों एआई चैटबॉट का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है। ऑफिस हो या रिलेशनशिप से जुड़ी सलाह, लोग हर चीज के लिए चैटबॉट्स का सहारा ले रहे हैं। हां ये सच है कि, चैटबॉट्स ने कुछ मुश्किल कामों को आसान कर दिया है, लेकिन कई ऐसी चीजें भी हैं, जिसके चलते ये चैटबॉट्स भारी नुकसान भी कर सकते हैं। 
दरअसल, चैटजीपीटी या जेमिनी जैसे चैटबॉट कितने ही पावरफुल क्यों ना हो लेकिन उन पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता। ये चैटबॉट ट्रेनिंग डेटा और प्रोबेबिलिटी के आधार पर जवाब देते हैं। ऐसे में सबसे एडवांस चैटबॉट भी गलत या भ्रामक जवाब दे सकते हैं। इसलिए इनकी हर बात पर भरोसा न करें। 
चैटबॉट भले ही आपको कितने भी भरोसेमंद लगे, लेकिन इन पर अपनी पर्सनल जानकारी जैसे अकाउंट पासवर्ड और सेहत से जुड़ी जानकारी आदि चीजें शेयर न करें। ये जानकारी कंपनी के सर्वर पर पहुंच सकती है जिसका इस्तेमाल चैटबॉट्स को ट्रेनिंग देने के लिए भी हो सकता है। इसलिए अपनी सेंसेटिव जानकारी दूसरों के हाथ न पड़ने दें। 
कई फ्री और थर्ड-पार्टी चैटबॉट्स ऐसे भी हैं, जो देश से बाहर यूजर इंफोर्मेशन स्टोर करते हैं, इसलिए चैटबॉट यूज करने से पहले हमेशा प्राइवेसी टर्म्स को पढ़ लें, अगर कुछ भी संदिग्ध लगे तो इसे इस्तेमाल न करना ही बेहतर होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *