Govinda की पत्नी सुनीता ने पंडित मुकेश शुक्ला पर क्या बोला? एक्टर को वीडियो जारी कर क्यों मांगनी पड़ी माफी

Govinda की पत्नी सुनीता ने पंडित मुकेश शुक्ला पर क्या बोला? एक्टर को वीडियो जारी कर क्यों मांगनी पड़ी माफी
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान अपनी पत्नी सुनीता आहूजा द्वारा उनके पारिवारिक पुजारी पंडित मुकेश शुक्ला पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। गोविंदा ने जोर देकर कहा है कि वह अपनी पत्नी के उन बयानों का समर्थन नहीं करते हैं और पंडित मुकेश तथा उनके परिवार का उनकी जिंदगी में बहुत सम्मान है।

पंडित पर की गई टिप्पणी का अभिनेता ने किया खंडन

एक वीडियो स्टेटमेंट में, गोविंदा ने कहा, ‘मेरी पत्नी ने पॉडकास्ट पर पंडित मुकेश शुक्ला के खिलाफ अपमानजनक कमेंट्स किए और मैं उनकी निंदा करता हूं। मैं दिल से माफी मांगता हूं… पंडित मुकेश शुक्ला और उनका परिवार मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहे हैं, और मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं।’
यह पूरा मामला तब सामने आया जब पारस छाबड़ा के यूट्यूब चैनल पर एक बातचीत के दौरान सुनीता आहूजा ने पंडितों और पूजा-पाठ पर अपनी राय रखते हुए कहा था, ‘हमारे घर में भी एक हैं, गोविंदा के पंडित। वह भी ऐसे ही हैं, पूजा करवाते हैं, 2 लाख रुपये देते हैं। मैं उनसे कहती हूं कि तुम खुद ही पूजा करो, उनका कराया हुआ पूजा पाठ कुछ काम नहीं आने वाला है। भगवान आपकी खुद की की हुई प्रार्थनाओं को स्वीकार करेंगे। मैं इन सब में विश्वास नहीं करती। अगर मैं दान भी करती हूं या कोई अच्छा काम भी करती हूं, तो मैं अपने कर्मों के लिए अपने हाथों से करती हूं।’
 

इसे भी पढ़ें: Mastiii 4 का ट्रेलर विवादों में, सोशल मीडिया पर छिड़ी ‘चीप’ कॉमेडी बनाम ‘मजेदार वापसी’ की जंग

सुनीता का गोविंदा के करियर और टीम पर कमेंट

इसी पॉडकास्ट में सुनीता ने अपने पति गोविंदा के मौजूदा करियर और प्रोफेशनल सर्कल को लेकर भी कई तीखी टिप्पणियां कीं। उन्होंने कहा कि गोविंदा को अपने स्वास्थ्य और वजन पर ध्यान देना चाहिए, ‘अब चीची को अपना वजन कम करना होगा और अच्छा दिखना होगा। उसकी स्किन खराब हो गई है। उसे अपना ख्याल रखना चाहिए, यही मेरी इच्छा है।’
गोविंदा की प्रोफेशनल टीम पर सुनीता ने कहा, ‘समस्या यह है कि उसे अच्छी टीम नहीं मिलती। वह जिस सर्कल में बैठता है, उसमें बेवकूफ राइटर हैं जो राइटर कम और बेवकूफ ज्यादा हैं। वे उसे बेवकूफ बनाते हैं और बहुत बुरी सलाह देते हैं। उसे अच्छे लोग नहीं मिलते।’
उन्होंने दावा किया कि वे लोग उन्हें (सुनीता को) पसंद नहीं करते क्योंकि वह सच बोलती हैं, और गोविंदा उनके (सुनीता के) खिलाफ की गई बातों पर यकीन कर लेते हैं। उन्होंने आलोचकों को  सलाह दी कि ‘मेरे मुंह पर कहो, उससे नहीं।’
सुनीता ने अपनी चैरिटी योजनाओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि वह एक ओल्ड-एज होम और जानवरों के लिए शेल्टर बनाना चाहती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह ये काम अपने पैसे से करेंगी और गोविंदा से सपोर्ट नहीं लेंगी, जो उनके अनुसार सिर्फ अपने चमचों को पैसे देते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Madhuri Dixit Canada Tour | कनाडा टूर पर माधुरी दीक्षित की मनमानी, देरी और खराब आयोजन से फैंस नाराज

अफवाहों पर सुनीता ने क्या कहा?

बातचीत में गोविंदा की पर्सनल लाइफ की अफवाहों और अफेयर के आरोपों पर भी चर्चा हुई। सुनीता ने कहा कि वह ऐसी अफवाहों पर तब तक यकीन नहीं करेंगी जब तक उन्हें खुद सबूत न दिख जाए। गौरतलब है कि इस कपल ने पहले भी अपने तलाक की खबरों को खारिज करते हुए ऐसी अटकलों को बेबुनियाद बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *