Weather Update: धधक रहा जून, घरों में छिपे लोग, जानिए कब तक पड़ेगी ऐसी गर्मी

Weather Update: धधक रहा जून, घरों में छिपे लोग, जानिए कब तक पड़ेगी ऐसी गर्मी

UP weather alert: जैसे ही जून का दूसरा सप्ताह शुरू हुआ है गर्मी और लू से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ऊपर से बिजली की भीषण कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मऊ जिले में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को पारा और डिग्री चढ़ गया। गर्मी ऐसी कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया।

मौसम वैज्ञानिक क्या बोले जानिए

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी 2 दिन तक ऐसे ही गर्मी पड़ेगी। 2 दिन बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत पूरे प्रदेश में आंधी और बारिश की उम्मीद है। जिससे तापमान में कमी आयेगी,और लोगों को इस तपती गर्मी से राहत मिलेगी।

आज मऊ जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। डॉक्टरों के अनुसार इस भीषण गर्मी में बहुत जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें और समय समय पर पानी और ओआरएस का घोल लेते रहें।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *