राजस्थान में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 शहरों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की ओर से आज अलवर, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, झुंझुनूं, कोटा और जैसलमेर में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बीकानेर और चूरू के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। जबकि हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां गर्मी का सबसे अधिक असर देखा जा रहा है।
राजधानी जयपुर, जोधपुर, कोटा और बीकानेर जैसे बड़े शहरों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है। कल प्रदेश के छह शहरों में पारा 45 डिग्री से अधिक पहुंच गया। हालात यह है कि दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है, लोग लू के डर से घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 16 जून तक इस भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान माउंट आबू में 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
मुख्य शहरों का अधिकतम तापमान..
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 40.9 डिग्री, अलवर 41.0 डिग्री, जयपुर में 41.8 डिग्री, सीकर में 40.0 डिग्री, कोटा में 44.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.3 डिग्री, बाड़मेर में 44.6 डिग्री, जैसलमेर में 45.3 डिग्री, जोधपुर में 42.5 डिग्री, बीकानेर में 45.2 डिग्री, चूरू में 43.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 47.3 डिग्री और माउंट आबू में 31.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ..
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 30.1 डिग्री, अलवर में 20.2 डिग्री, जयपुर में 28.2 डिग्री, सीकर में 25.2 डिग्री, कोटा में 29.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 27.2 डिग्री, बाड़मेर 28.4 डिग्री, जैसलमेर में 26.6 डिग्री, जोधपुर में 29.8 डिग्री, बीकानेर में 31.4 डिग्री, चूरू में 28.9 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.0 डिग्री और माउंट आबू में 19.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
16-17 जून से राहत मिलने के आसार
आईएमडी के वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 2 से 3 दिन तक उत्तर पश्चिमी राजस्थान में भीषण लू की स्थिति रहेगी। पूर्वी राजस्थान में ही अगले 4 से 5 दिन तक तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा। फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन 16-17 जून के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं का आंशिक असर पूर्वी राजस्थान में देखने को मिलेगा।
No tags for this post.