उदयपुर में आज सुबह से मौसम साफ है और सूरज निकला और इसके बाद मौसम ने रंग बदलते हुए बादलों ने अपनी जगह बना ली। इधर, मौसम विभाग ने आज से उदयपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस से आज मौसम विभाग ने उदयपुर सहित संभाग के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके तहत इस सिस्टम का असर और अधिक होने की संभावना जताई गई है। बारिश का असर 4 नवंबर तक बताया गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान उदयपुर का मौसम ड्राय रहा। रविवार दिनभर आसमान साफ रहा, धूप निकली और आज भी मौसम सुबह साफ है और चटक धूप निकली थी। करीब साढ़े दस बजे बाद आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया। उदयपुर का अधिकतम तापमान 28.4 और न्यूनतम 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। उदयपुर का आज सवेरे 9 बजे का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने आज उदयपुर संभाग के उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।


