Sangeet Ceromany में अपने लुक को दमदार बनाने के लिए इन ट्रेंडी झुमके पहनें

Sangeet Ceromany में अपने लुक को दमदार बनाने के लिए इन ट्रेंडी झुमके पहनें
घर या रिश्तेदार में किसी शादी होती है तो कई सारे फंक्शन होते हैं। इन्हीं में एक संगीत कार्यक्रम भी होता है। इस संगीत फंक्शन में सभी महिलाएं बेस्ट आउटफिट वियर करती है। आउटफिट के साथ ज्वेलरी लुक में चार चांद लगा देती है। अगर आप चाहती है आपका लुक सबसे अलग हो तो आप अपने ब्यूटीफुल आउटफिट के साथ ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले झुमके जरुर करें स्टाइल।
स्टोन पर्ल वाले झुमके
संगीत पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना है तो आप स्टोन पर्ल वर्क झुमके जरुर स्टाइल करें। यह झुमके आपको बाजार और ऑ़नलाइन भी मिल जाएंगे दोनों ही जगहों पर मिल जाएंगे। कम से कम 300 रुपये में कीमत में खरीद सकती है।
पर्ल वर्क झुमके
आजकल पर्ल वाले झुमके काफी ट्रेंड में है और स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप पर्ल वर्क वाले झुमके भी स्टाइल करें। इन झुमके में बेहद ही खूबसूरत वर्क किया हुआ। ये झुमके अपने आउटफिट के हिसाब से स्टाइल कर सकते हैं। इन झुमके में बेहद ही खूबसूरत वर्क किया हुआ है। ये झुमके आपको 200 से 500 रुपये की कीमत में मिल जाएंगे।
मोर पंख झुमके
संगीत नाइट पर आप स्टाइलिश लुक पाना चाहते हैं, तो आप कुछ न्यू ट्राई करना चाहती है। मोर पंख झुमके आपको ऑनलाइन या फिर बाजार में मिल जाएंगे। यह झुमके आपको न्यू टच देंगे। यह सूट और साड़ी दोनों पर ही एकदम परफेक्ट रहेंगे।
कुंदन वर्क झुमके
अगर आप हटके दिखना चाहते हैं तो आप इस तरह के झुमकेस भी स्टाइल कर सकती हैं। कुंदन वर्क झुमके 300 से 600 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इन झुमके आप बेहद खूबसूरत ही लगेंगी। 
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *