Symptoms of Water Fluid in Liver : लिवर हमारे शरीर का एक बहुत ही ज़रूरी अंग है. इसे जिगर भी कहते हैं. यह खून को साफ करता है और हमारे पाचन तंत्र में भी इसका बड़ा हाथ होता है. यह 500 से ज़्यादा काम करता है. सोचिए, प्रोटीन, कोलेस्ट्रॉल, और हार्मोन जैसी कई ज़रूरी चीज़ें यहीं बनती हैं. इसके अलावा, हमारे खाने में अगर कोई ज़हर या हानिकारक चीज आ जाए, तो लिवर उसे पहचानकर बाहर निकाल देता है. सबसे अच्छी बात यह है कि लिवर अपनी सफाई खुद कर लेता है.
लेकिन अगर लिवर खराब होने लगे तो हमारे शरीर का पूरा सिस्टम बिगड़ जाता है. खाना सही से नहीं पचता और ज़िंदगी खतरे में पड़ सकती है, क्योंकि लिवर के बिना शरीर का चलना लगभग नामुमकिन है.
लिवर में पानी भरना क्या है? (Fluid in liver Symptoms)
जब लिवर (Water Fluid in Liver में पानी भर जाता है, तो उसे मेडिकल भाषा में एसाइटिस (Ascites) कहते हैं. यह अक्सर लिवर सिरोसिस (Liver Cirrhosis) नाम की बीमारी की वजह से होता है. लिवर सिरोसिस में लिवर खराब होने लगता है और ठीक से काम नहीं कर पाता, जिसकी वजह से पेट में पानी जमा होने लगता है.
फैटी लिवर के लिए फायदेमंद है सौंफ का पानी
लिवर की एक गंभीर बीमारी: एसाइटिस (जलोदर) (What is Ascites)
लिवर की कई बीमारियाँ होती हैं, जिनमें से एक है एसाइटिस (Ascites), जिसे आम भाषा में जलोदर भी कहते हैं. इस बीमारी में पेट में पानी भरने लगता है. जब यह बीमारी ज़्यादा गंभीर हो जाती है, तो यह पानी सिर्फ पेट में ही नहीं, बल्कि छाती और फेफड़ों तक भी पहुँचने लगता है. ऐसी हालत में कुछ भी निगलना मुश्किल हो जाता है और साँस लेने में भी बहुत दिक्कत आती है.
एसाइटिस की शुरुआत में इसके लक्षण बहुत ही मामूली होते हैं, इतने कि लोग अक्सर इन्हें नज़रअंदाज़ कर देते हैं. कमज़ोरी और थकान आमतौर पर सबसे पहले दिखते हैं. लेकिन जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है, शरीर के कई हिस्सों में सूजन आने लगती है.
यह भी पढ़ें : AI helps Woman Get Pregnant : 19 साल की कोशिश और 15 असफल IVF, फिर AI की मदद से हुई प्रेग्नेंसी, जानिए कैसे हुआ संभव
आइए जानते हैं कि लिवर में पानी भरने के क्या-क्या लक्षण हो सकते हैं: (Symptoms of Water Fluid in Liver)
अगर लिवर में पानी भरने लगे, तो शरीर में कुछ लक्षण दिखना शुरू हो जाते हैं. इन्हें पहचानना ज़रूरी है:
पेट फूलना और भारीपन महसूस होना: सबसे आम लक्षण है पेट का फूलना और उसमें भारीपन महसूस होना, जैसे पेट में गैस भर गई हो.
पेट में दर्द या बेचैनी: कई बार पेट में हल्का दर्द या अजीब सी बेचैनी भी महसूस हो सकती है.
पैरों और टखनों में सूजन: लिवर खराब होने की वजह से शरीर में पानी जमा होने लगता है, जिससे पैरों और टखनों में सूजन आ सकती है.
सांस लेने में दिक्कत: अगर पेट में बहुत ज़्यादा पानी भर जाए, तो यह फेफड़ों पर दबाव डाल सकता है, जिससे सांस लेने में परेशानी हो सकती है.
वजन बढ़ना: पेट में पानी जमा होने की वजह से बिना किसी और कारण के आपका वजन बढ़ सकता है.
भूख कम लगना: कई लोगों को भूख कम लगने लगती है या थोड़ा सा खाने पर ही पेट भरा हुआ महसूस होता है.
थकान और कमज़ोरी: लिवर के ठीक से काम न करने पर शरीर में कमज़ोरी और हर समय थकान महसूस हो सकती है.
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
No tags for this post.